कुल पृष्ठ दर्शन : 147

You are currently viewing ‘भारत-नेपाल मैत्री सम्मान-२०२३’ हेतु आवेदन २० सितम्बर तक

‘भारत-नेपाल मैत्री सम्मान-२०२३’ हेतु आवेदन २० सितम्बर तक

बड़ी खाटू (राजस्थान)।

जात-पात, धर्म-सम्प्रदाय के ऊँच-नीच, भेदभाव के दृष्टिकोण से ऊपर उठकर राष्ट्रीय एकता, सद्भावना, बंधुत्व, भाईचारे की भावना से राष्ट्रहित और साहित्य हित में जिसने सर्वोपरि कार्य किया हो और वसुधैव कुटुम्बकम की भावना हो, उनको ‘भारत-नेपाल मैत्री सम्मान-२०२३’ से विभूषित किया जाएगा। इसके लिए २० सितम्बर तक आवेदन प्रेषित किए जा सकते हैं।
यह समारोह भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बनी (नेपाल) में २६ नवम्बर को सुबह १० बजे से शुरू होगा। विभिन्न सामाजिक आयाम-सहित्यकारिता, पत्रकारिता, गौ सेवा , चित्रकारिता, कला-संस्कृति, नदी संरक्षण एवं जल संचयन आदि में बढ़ावे हेतु निरंतर योगदान देने वालों को भारत भूषण महंत डॉ. नानक दास जी महाराज की अगुवाई में सद्गुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान (बड़ी खाटू नागौर, राजस्थान) द्वारा विभूषित किया जाएगा। संस्थान की ओर से कार्यक्रम समन्वयक ‘भारत साहित्य रत्न’ डॉ. अभिषेक कुमार (मुख्य प्रबंध निदेशक-दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसंधान केंद्र, 9472351693) ने बताया कि, निःशुल्क आवेदन ऑनलाइन ही लिंक

(https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScBe2mmSQZC1R1ZaHIDJF3JqXTogzSNqZSWOAymfH4qy9Kt6A/viewform?usp=pp_url) पर लिए जाएंगे।

Leave a Reply