कुल पृष्ठ दर्शन : 325

You are currently viewing मानव-मानव एक बराबर

मानव-मानव एक बराबर

अमल श्रीवास्तव 
बिलासपुर(छत्तीसगढ़)

***********************************

ईश्वर ने यह जगत बनाया,
मिल-जुल करके रहने को
सुख में दु:ख में एक-दूसरे,
के सहभागी बनने को।

जलचर, थलचर, नभचर, जिनका
भी अस्तित्व जहां पर है
सबको रहने, जीने, खाने,
का अधिकार यहां पर है।

मानव के अतिरिक्त सभी,
प्राणी उन्मुक्त विचरते हैं
तालमेल रख नियति-नटी से,
निशदिन मस्ती करते हैं।

यद्यपि मानव को मालिक ने,
राजकुमार बनाया है
वाणी, ज्ञान, बुद्धि, भावों से,
इसका मान बढ़ाया है।

पर मानव ने क्षुद्र वृत्ति बस,
इसमें दाग लगाया है
धन संग्रह की आपा-धापी,
से सम्मान घटाया है।

दुनिया का अस्सी प्रतिशत धन,
बीस फीसदी में रहता
शेष बीस प्रतिशत से ही,
अस्सी प्रतिशत का घर चलता।

एक तरफ तो धनपतियों की,
संख्या नित बढ़ती जाती
किंतु गरीबजनों की संख्या,
घटती नजर नहीं आती।

संसाधन की कमी पड़ रही,
ऐसा है परिदृश्य नहीं
मांग-पूर्ति की खाई गहरी,
वितरण सामंजस्य नहीं।

अब संभ्रांत वर्ग को निज,
कर्त्तव्य वहन करना होगा।
खाई मिटे धनी-निर्धन की,
यह उपाय रचना होगा।

करें उपार्जन अधिकाधिक,
पर उपयोगों की सीमा हो
जीवन यापन हो सर्वोत्तम,
पर भोगों की सीमा हो।

दीन, दुखी, निबलो, विकलो,
पतितों के हित का रक्षण हो
वीरवधू, दिव्यांग, यतीमों
शोषित का संरक्षण हो।

सबका मालिक एक यहां पर,
कोई खरा न खोटा है
मानव_मानव एक बराबर,
कोई बड़ा न छोटा है।

कोई रहे न भूखा, प्यासा,
कोई बेघर नहीं रहे
बिना पढ़ाई, बिना दवाई,
कोई भी घर नहीं रहे।

सभी हमारे, हम सबके हैं,
यही लक्ष्य अपनाएंगे।
वसुधा को परिवार मानकर,
सद्प्रवृत्ति फैलाएंगे॥

परिचय-प्रख्यात कवि,वक्ता,गायत्री साधक,ज्योतिषी और समाजसेवी `एस्ट्रो अमल` का वास्तविक नाम डॉ. शिव शरण श्रीवास्तव हैL `अमल` इनका उप नाम है,जो साहित्यकार मित्रों ने दिया हैL जन्म म.प्र. के कटनी जिले के ग्राम करेला में हुआ हैL गणित विषय से बी.एस-सी.करने के बाद ३ विषयों (हिंदी,संस्कृत,राजनीति शास्त्र)में एम.ए. किया हैL आपने रामायण विशारद की भी उपाधि गीता प्रेस से प्राप्त की है,तथा दिल्ली से पत्रकारिता एवं आलेख संरचना का प्रशिक्षण भी लिया हैL भारतीय संगीत में भी आपकी रूचि है,तथा प्रयाग संगीत समिति से संगीत में डिप्लोमा प्राप्त किया हैL इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स मुंबई द्वारा आयोजित परीक्षा `सीएआईआईबी` भी उत्तीर्ण की है। ज्योतिष में पी-एच.डी (स्वर्ण पदक)प्राप्त की हैL शतरंज के अच्छे खिलाड़ी `अमल` विभिन्न कवि सम्मलेनों,गोष्ठियों आदि में भाग लेते रहते हैंL मंच संचालन में महारथी अमल की लेखन विधा-गद्य एवं पद्य हैL देश की नामी पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएँ प्रकाशित होती रही हैंL रचनाओं का प्रसारण आकाशवाणी केन्द्रों से भी हो चुका हैL आप विभिन्न धार्मिक,सामाजिक,साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े हैंL आप अखिल विश्व गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। बचपन से प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कृत होते रहे हैं,परन्तु महत्वपूर्ण उपलब्धि प्रथम काव्य संकलन ‘अंगारों की चुनौती’ का म.प्र. हिंदी साहित्य सम्मलेन द्वारा प्रकाशन एवं प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा द्वारा उसका विमोचन एवं छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल दिनेश नंदन सहाय द्वारा सम्मानित किया जाना है। देश की विभिन्न सामाजिक और साहित्यक संस्थाओं द्वारा प्रदत्त आपको सम्मानों की संख्या शतक से भी ज्यादा है। आप बैंक विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. अमल वर्तमान में बिलासपुर (छग) में रहकर ज्योतिष,साहित्य एवं अन्य माध्यमों से समाजसेवा कर रहे हैं। लेखन आपका शौक है।

Leave a Reply