कुल पृष्ठ दर्शन : 211

You are currently viewing मेरा भारत महान

मेरा भारत महान

डॉ.हेमलता तिवारी
भोपाल(मध्य प्रदेश)
***********************************

गणतंत्र दिवस विशेष….


इस धरती पर क्या नहीं,
जिस पर भारत की मोहर नहीं
है कौन-सा देश जिसने,
भारत से ली कभी मदद नहीं।

हर युग में युग निर्माता,
हर युग में युग परिवर्तक
फिर भी अपने भोलेपन से,
कभी मांगा अपना हक़ नहीं।

सबको तो सब-कुछ दे डाला,
अभिमान को इसने छुआ नहीं
अपनी प्रतिभाओं को देकर भी,
हुआ कभी खाली नहीं।

सहित्य विज्ञान चिकित्सा हो,
खेती या नव निर्माण हो
हम कल भी पहले आते थे,
हम आज भी पहले आते हैं।

नारी पूजी जाती थीं,
नारी पूजी जाती हैं
लक्ष्मी बाई जैसी शासक,
जिसके देश में जन्मी हों।

बीज गणित,त्रिकोण मिति,कलन,
की खोज हमने की है
शून्य को भी तो खोजा हमने,
दशमलव ,पाई लाए हम।

वेद,पुराण,उपनिशद,संस्कृत,
शतरंज की थाती तो हमारी है
कर लें पेटेंट दूसरे देश,
पर सत्य तो आखिर सत्य ही है।

कैसे-कैसे मन्दिर थे हमारे,
कला का ऊंचा नाम था
ऐसा सहित्य लिखा हमने,
जो जला-जला के खाक किया।

हमने निर्माण विमान किया,
हम आज अंतरिक्ष पहुंच गए
अब टेक्नोलॉजी में फहराते,
देश-विदेश में झन्डा हम।

‘कोरोना’ की जंग भी हमने,
जीती अपने दम पर है,
अब आतंक की जंग को पूरी दुनिया,
से उखाड़ कर लेंगे दम।

युद्ध,शान्ति,योग,खगोल,
कितना लिखूं भारत पर मैं
जीवन कम पड़ जाएगा,
लिखते-लिखते मेरा ये।

भारत मेरा कल भी महान था,
आज भी सबसे ऊंचा है
कल भी महान कहलाएगा,
ये मेरा पक्का वादा है।

जय भारत जय वीर जवान,
जय हो अमर शहीदों की।
कोटि-कोटि है नमन आपको,
हर सदी के वीर शहीदों को॥

परिचय-डॉ.हेमलता तिवारी का जन्म १४ नवम्बर १९६५ को सागर में हुआ हैL वर्तमान में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में निवास है,जबकि स्थायी पता भोपाल(मध्य प्रदेश) हैL बी.एस-सी,(जीवविज्ञान)बी.ए.(संगीत), एम.ए (संगीत, इतिहास, दर्शन,लोक प्रशासन,एजूकेशनल सायकोलॉजी, क्लीनिकल साय.,आर्गेनाइजेशनल साय.)एल.एल.बी.,पी.जी.डी.(लेबर लॉ एंड इण्डस्ट्रियल रिलेशन)सहित पी.एच-डी.(इन क्लीनिकल साय.), एम.बी.ए.(वित्त और मानव संसाधन) की शिक्षा प्राप्त डॉ.तिवारी का कार्य क्षेत्र-नौकरी हैL सामाजिक गतिविधि के तहत आप व्यक्तित्व विकास प्रशिक्षक,परामर्शी सहित ज्योतिष लेखन में सक्रिय हैंL इनकी लेखन विधा-कविता,कहानी एवं आलेख हैL हिन्दी सहित अंग्रेजी का भाषा ज्ञान रखती हैं।

Leave a Reply