कुल पृष्ठ दर्शन : 637

You are currently viewing मेरा भारत

मेरा भारत

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
******************************************************

मेरा भारत सुन्दर भारत,
पावन देश महान है।
याद करो वीरों की गाथा,
लाखों तन कुर्बान है॥

आओ हम सब करें वंदना,
भारत माँ की आन की।
श्रद्धा से हम शीश झुकाएँ,
महिमा गौरव गान की॥
दुनिया का गहना है भारत,
हम सबको अभिमान है।
मेरा भारत सुन्दर भारत,
पावन देश महान है…॥

ऋषियों से हैं मिला विरासत,
कर्म धर्म संस्कार है।
वीर शहीदों की कुर्बानी,
हम सब पे उपकार है॥
इनके ही दम पर ये देखो,
सुन्दर हिंदुस्तान है।
मेरा भारत सुन्दर भारत,
पावन देश महान है..॥

लाखों तूफां टकरा जाये,
खड़ा हिमालय पार से।
सागर की लहरों से क्या डर,
भागे कभी न हार से॥
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,
हम सबकी पहचान है।
मेरा भारत सुन्दर भारत,
पावन देश महान है…॥

परिचय- बोधन राम निषादराज की जन्म तारीख १५ फरवरी १९७३ और स्थान खम्हरिया (जिला-बेमेतरा) है। एम.कॉम. तक शिक्षित होकर सम्प्रति से शास. उ.मा.वि. (सिंघनगढ़, छग) में व्याख्याता हैं। आपको स्व.फणीश्वर नाथ रेणू सम्मान (२०१८), सिमगा द्वारा सम्मान पत्र (२०१८), साहित्य तुलसी सम्मान (२०१८), कृति सारस्वत सम्मान (२०१८), हिंदीभाषा डॉट कॉम (म.प्र.) एवं राष्ट्रभाषा गौरव सम्मान (२०१९) सहित कई सम्मान मिल चुके हैं। प्रकाशित पुस्तकों के रूप में आपके खाते में हिंदी ग़ज़ल संग्रह ‘यार तेरी क़सम’ (२०१९), ‘मोर छत्तीसगढ़ के माटी’ सहित छत्तीसगढ़ी भजन संग्रह ‘भक्ति के मारग’ ,छत्तीसगढ़ी छंद संग्रह ‘अमृतध्वनि’ (२०२१) एवं छत्तीसगढ़ी ग़ज़ल संग्रह ‘मया के फूल’ आदि है। वर्तमान में श्री निषादराज का बसेरा जिला-कबीरधाम के सहसपुर लोहारा में है।

Leave a Reply