कुल पृष्ठ दर्शन : 246

You are currently viewing मेरी सेना के योद्धा

मेरी सेना के योद्धा

डॉ.अशोक
पटना(बिहार)
***********************************

मेरी सेना के योद्धा (केंद्र- जनरल बिपिन रावत)

नम आँखों की भेंट,
हृदय से स्वीकार हो
देश के बन चुके नज़ीर का,
खूब दिल से सत्कार हो।
शेर दिल धीर थे,
भारत के महावीर थे
सुरक्षा के वैभव थे,
वीरता के थे सर्वोच्च सार।
राष्ट्र के प्रहरी सर्वोत्तम,
एक युगपुरुष अवतार
रावत का जाना है एक,
दुःख भरी घड़ी हमारी।
युगों-युगों में रहेंगी तेरी यादें,
भूल नहीं हम पाएंगे,
देश के साथ इनकी,
उत्कृष्ट यारी।
सारा हिन्दुस्तान रो पड़ा,
इस वीर सपूत की मृत्यु पर यहां
जन-जन में लोकप्रिय सदैव रहेंगे,
युद्ध वीर इस धरती पर यहां।
महावीर की यादें,
नहीं भूली जाएगी।
सदियों तक यहां।
देश के इतिहास में,
इस युद्ध वीर का
सदैव नाम रहेगा,
देश में जब-तक
भारत का युद्ध वीर का,
इतिहास रहेगा।
देश के शिखर पुरुष,
प्रखर व्यक्तित्व व नाज़ थे
सेना में समस्त सैन्य बलों के,
सबसे प्रिय हमराज थे।
देश के नायक नहीं,
वो महानायक थे
भारतीयता के सम्बल वीर व,
समग्र भारत के अधिनायक थे।
तीनों सेनाओं के युद्ध वीर रहे,
भारत माता के सर्वोत्तम नूर रहे
सैन्य सम्मान पाकर देश कर रहा है,
गर्व और खूब गुमान।
प्रथम सीडीएस थे,
गज़ब साहस के धनी युद्ध वीर
देश को सदैव रहेगा,
ऐश्वर्य और अभिमान।
देश कभी नहीं भूल पाएगा,
बनें रहेंगे एक नज़ीर।
श्रेष्ठ वीर जिसने सैन्य क्षेत्र में,
बदल दी थी भारत की तकदीर।
नम आँखों की श्रद्धांजलि स्वीकार हो,
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि स्वीकार हो॥

परिचय-पटना(बिहार) में निवासरत डॉ.अशोक कुमार शर्मा कविता,लेख,लघुकथा व बाल कहानी लिखते हैं। आप डॉ.अशोक के नाम से रचना कर्म में सक्रिय हैं। शिक्षा एम.काम.,एम.ए.(राजनीति शास्त्र,अर्थशास्त्र, हिंदी,इतिहास,लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास) सहित एलएलबी,एलएलएम,सीएआईआईबी, एमबीए व पीएच-डी.(रांची) है। अपर आयुक्त (प्रशासन)पद से सेवानिवृत्त डॉ. शर्मा द्वारा लिखित अनेक लघुकथा और कविता संग्रह प्रकाशित हुए हैं,जिसमें-क्षितिज,गुलदस्ता, रजनीगंधा (लघुकथा संग्रह) आदि है। अमलतास,शेफालीका,गुलमोहर, चंद्रमलिका,नीलकमल एवं अपराजिता (लघुकथा संग्रह) आदि प्रकाशन में है। ऐसे ही ५ बाल कहानी (पक्षियों की एकता की शक्ति,चिंटू लोमड़ी की चालाकी एवं रियान कौवा की झूठी चाल आदि) प्रकाशित हो चुकी है। आपने सम्मान के रूप में अंतराष्ट्रीय हिंदी साहित्य मंच द्वारा काव्य क्षेत्र में तीसरा,लेखन क्षेत्र में प्रथम,पांचवां,आठवां स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के अखबारों में आपकी रचनाएं प्रकाशित हुई हैं।

Leave a Reply