कुल पृष्ठ दर्शन : 374

You are currently viewing राखी की सौंधी सुगंध

राखी की सौंधी सुगंध

मच्छिंद्र भिसे
सातारा(महाराष्ट्र)

**********************************************************************************

मेरी प्यारी बहना

एक ऐसी राखी जरुर ले आना,

बचपन की यादों की

सौंधी सुगंध मुझको तू दे जानाl

राखी का उत्साह देखा था मैंने

सुबह उठकर जल्दी माँ से,

तोतले बोल रूपए माँगे थे तूने

याद है आज भी मुझे,

राखी न दे पाई बेबस माँ…

सफ़ेद धागे को कुमकुम कर,

बांध दिया था हाथ पर तूने

वो राखी का अनुबंध खो गया है कहीं,

वो वापस इस भाई के वास्ते जरुर ले आनाl

बचपन की…

ढल गया बचपन,यौवन हमारे द्वार खड़ा

यह भाई ही लगता था एक आधार बड़ा,

अब माँ के पास नहीं था कोई बहाना

राखी के दिन अब एक आँसू नहीं था बहाना,

लाई तू एक राखी मोर पंख से बनी

नहीं था तेज उस पर,था तेरे मुख पर,

देखा जब आरती की थाल जो बनी

वो राखी के पंख और थाल आज लगती है सूनी,

उजड़े सारे रंग उनके,वो रंग वापस ले आनाl

बचपन की…

हाथ पीले कर एक दिन अपने गाँव तू चली

राखी पर इंतजार में खड़ा मैं,

प्यार की अपनी वही पुरानी गली

शाम ढले तू न आई,आई बस एक पाती,

चूमा मैंने,सिर पर ले धरा चिपकाया छाती

बहना का प्यार उमड़ आया ह्रदय में,

अठखेली देख यह पाती भी गीत है गाती

‘भाई के प्यार में एक बहना आँसू है बहाती’,

बहना वही पीली हथेली में तेरी मुस्कान ले आनाl

बचपन की…

जिम्मेदारियाँ आ गई तुझ पर और

मुझ पर भी कुछ आए बंधन,

चाहे बहें मेरी आँखें याद से तेरी

सिंचाई करना उससे तेरा जीवन हो नंदन,

राखी के दिन याद तू जरुर करेगी मुझको

एक ही तो भाई है दिल सताएगा तुझको,

संभालकर रिश्तों की डोर दोनों घर की

लाँघकर परिधि यादें और जज्बात से निकलकर,

वही बचपन की प्यारी बहना जरुर तू ले आनाl

बचपन की…ll

परिचय-मच्छिंद्र भिसे का जन्म ३ मई १९८५ को भिरडाचीवाडी (तहसील वाई,जिला सातारा) में हुआ है। महाराष्ट्र से संबंध रखने वाले श्री भिसे का स्थाई बसेरा वर्तमान में भिरडाचीवाडी(पोस्ट भुईंज) में ही है। आपको मराठी,हिंदी और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान है। शहर भिरडाचीवाडी निवासी श्री भिसे ने एम.ए.(हिंदी),बी.एड. एवं `सेट` (हिंदी)की शिक्षा प्राप्त की है और कार्यक्षेत्र में अध्यापक हैं। सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत आप महाराष्ट्र में पाठ्यपुस्तक निर्माण में समीक्षक सहित सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल में सक्रिय कार्य(अध्यापक-छात्र प्रतियोगिताओं के आयोजन-नियोजन में)करते हुए अध्यापकों के लिए मार्गदर्शक के रूप में भी उपलब्ध हैं तो हिंदी विषय की कृति पुस्तिका के निर्माण और गणेशोत्सव मंडल में भी गत ७ साल से मार्गदर्शक की सफल भूमिका में हैं। साथ ही छात्रों के लिए विभिन्न वरिष्ठ साहित्यकारों की करीब १५ हजार रुपए की किताबें नि:शुल्क उपलब्ध कराकर पठन के लिए प्रेरित किया है। इनकी लेखन विधा-गीत,कविता,कहानी, एकांकी,हाइकु और मुक्तक भी है। आपकी रचनाएं देशस्तर की प्रसिद्ध पत्र-पत्रिकाओं मे प्रकाशित हुई हैं। प्राप्त सम्मान-पुरस्कार देखें तो आपको सलूम्बर(राजस्थान)द्वारा आयोजित बाल साहित्यकार सम्मान समारोह एवं काव्य सम्मेलन में विशेष सहभागिता हेतु स्मृति चिह्न,महाराष्ट्र राज्य हिंदी अध्यापक महामंडल से अध्यापक निबंध प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार के साथ ही राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मान समारोह(चितौड़गढ़)में महाराष्ट्र के प्रतिनिधित्व हेतु स्मृति चिह्न एवं किताबों की भेंट,जिला स्तरीय हिंदी अध्यापक वक्तृत्व प्रतोयोगिता में सम्मान तथा वर्ष २०१३ से २०१७ तक सातारा जिला हिंदी अध्यापक मंडल द्वारा कक्षा दसवीं में `हिंदी` विषय के विशेष परिणामों को लेकर भी सम्मानित किया गया है। ब्लॉग पर भी लेखन में सक्रिय मच्छिंद्र भिसे की विशेष उपलब्धि एक त्रैमासिक पत्रिका का सह-सम्पादक होना है। लेखनी का उद्देश्य-अपने विचारों को अभिव्यक्ति देना,उपयोग सामाजिक हित हेतु करना और मात्र हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करना है। आपके पसंदीदा हिंदी लेखक-सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’,रामधारी सिंह ‘दिनकर’,महादेवी वर्मा हैं तो बाल साहित्यकार राजकुमार जैन `राजन` एवं तानाजी काशीनाथ सूर्यवंशी ‘ताका’ हैं। इनकी विशेषज्ञता-धन से ज्यादा मानव धन कमाने में है। देश और हिंदी भाषा के प्रति विचार-“सरस्वती का सेवक हूँ। आज देश दुगनी गति से विकास कर रहा है,परंतु राजनीतिक व्यवस्था के कारण अनेक मुश्किलों का सामना जनता को करना पढ़ रहा है,जो बहुत ही घातक है। मेरे जीवन को स्तर हिंदी विषय अध्यापक होने के कारण ही मिला है। हिंदी ही मेरी पहचान है। पूरे विश्व ने हिंदी को अपनाया,परंतु पूरे भारतवासी इसे अपनाने में हिचकिचा रहे हैं,फलस्वरूप राष्ट्रीय भाषा होते हुए भी ‘राष्ट्रभाषा’ का दर्जा नहीं मिला है। अहिंदी राज्यों में शिक्षा से हिंदी विषय को ही हटाने का प्रयास जारी है। इस समस्या को मिटाने हेतु हिंदी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार आवश्यक है।

Leave a Reply