कुल पृष्ठ दर्शन : 218

You are currently viewing राजभाषा नीति का उल्लंघन,बार-बार, लगातार,सुनिए सरकार

राजभाषा नीति का उल्लंघन,बार-बार, लगातार,सुनिए सरकार

प्रति
सेवा में,
सचिव महोदया
राजभाषा विभाग,
गृह मंत्रालय,भारत सरकार,
नई दिल्ली-११००११

सन्दर्भ: १८ जून २०१४,१६ अगस्त २०१४, १३ सितंबर २०१७,५दिसंबर २०१८ तथा ८ दिसंबर २०२० की शिकायतें और विभिन्न अनुस्मारक (संलग्न)

विषय:भारत सरकार के विभागों-मंत्रालय द्वारा हिंदी में विज्ञप्तियाँ न जारी करने एवं पीआईबी द्वारा राजभाषा अधिनियम का निरंतर उल्लंघन करने की लोक शिकायत।

आदरणीय महोदया,
आपको गत ८ वर्षों में की गई उक्त शिकायतों का संदर्भ ग्रहण करें,जिन पर आपकी ओर से कार्यवाही अपेक्षित है। राजभाषा विभाग ने ८ वर्षों से की जा रही शिकायत का न तो कोई संज्ञान लिया है और न शिकायत पर कोई कार्यवाही की है।
आशा करता हूँ कि आप इस बार शिकायत पर कार्यवाही करेंगे।

भवदीय
प्रवीण कुमार जैन
मुम्बई(महाराष्ट्र)भारत

(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन,मुंबई)

Leave a Reply