कुल पृष्ठ दर्शन : 221

You are currently viewing ‘वक्त का महत्व’ पर कराया विशेष साहित्यिक महोत्सव

‘वक्त का महत्व’ पर कराया विशेष साहित्यिक महोत्सव

पटना (बिहार)।

पुनीत अनुपम साहित्यिक समूह द्वारा लोगों को समय के महत्व का अहसास करवाने के उद्देश्य से ऑनलाइन साहित्यिक महोत्सव ‘वक्त का महत्व’ विषय पर रखा गया। इसमें देश के अलग-अलग रचनाकारों ने भाग लिया।

इस आयोजन में सभी ने दिए गए विषय पर एक से बढ़कर एक उत्कृष्ट रचनाओं को प्रस्तुत कर महोत्सव की शोभा में चार चाँद लगा दिए। महोत्सव में एक ओर जहां वरिष्ठ रचनाकारों ने गाया तो कनिष्ठ ने साहित्यिक शैली का प्रदर्शन भी किया। सभी प्रतिभागी रचनाकारों को ‘पुनीत वक्त गौरव’ सम्मान देकर सम्मानित किया गया। संस्थापक एवं अध्यक्ष पुनीत कुमार ने जीवन में सभी लोगों को वक्त के साथ चलने के लिए प्रेरित किया। महोत्सव में उत्कृष्ट रचना प्रस्तुत करने वालों में संध्या शर्मा, भारती राय, स्मिता चौहान, कल्पना यादव आदि प्रमुख रहे।

Leave a Reply