कुल पृष्ठ दर्शन : 267

You are currently viewing वृक्ष अवश्य ही लगाना

वृक्ष अवश्य ही लगाना

श्रीमती देवंती देवी
धनबाद (झारखंड)
*******************************************

पर्यावरण दिवस विशेष……..

पर्यावरण की बातें मैं,
आज आपको बताती हूँ
पर्यावरण से क्या फायदा,
मित्रों,आपको दिखलाती हूँ।

वातावरण से सभी समाज,
पास-पड़ोस साफ-सुथरा हो
हर गली-मोहल्ले इत्यादि,
शुद्ध हो तो बीमारी से मुक्त हो।

शुद्ध वातावरण के लिए,
वृक्ष अवश्य ही लगाना है
शुद्ध हवा से मनुष्यों को,
निरोगी जीवन बिताना है।

पर्यावरण का अधिक से अधिक,
ध्यान रखना चाहिए
छोटे या हों बड़े हों पेड़,
लगाना सभी को चाहिए।

स्कूल-कॉलेज-अस्पताल,
या कार्यालय हर जगह
वृक्षों की हवा सभी को,
अति आवश्यकता है।

राह चलते राहगीरों को,
वृक्षों से बहुत फायदा है।
राह चलते मुसाफिरों को,
ठंडी-ठंडी हवा मिलती है॥

परिचय-श्रीमती देवंती देवी का ताल्लुक वर्तमान में स्थाई रुप से झारखण्ड से है,पर जन्म बिहार राज्य में हुआ है। २ अक्टूबर को संसार में आई धनबाद वासी श्रीमती देवंती देवी को हिन्दी-भोजपुरी भाषा का ज्ञान है। मैट्रिक तक शिक्षित होकर सामाजिक कार्यों में सतत सक्रिय हैं। आपने अनेक गाँवों में जाकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। दहेज प्रथा रोकने के लिए उसके विरोध में जनसंपर्क करते हुए बहुत जगह प्रौढ़ शिक्षा दी। अनेक महिलाओं को शिक्षित कर चुकी देवंती देवी को कविता,दोहा लिखना अति प्रिय है,तो गीत गाना भी अति प्रिय है।

Leave a Reply