कुल पृष्ठ दर्शन : 321

You are currently viewing सीमाओं के प्रहरी तेरा अभिनंदन

सीमाओं के प्रहरी तेरा अभिनंदन

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरे
मंडला(मध्यप्रदेश)

*******************************************

गणतंत्र दिवस विशेष….

सीमाओं के प्रहरी तेरा,करते सब अभिनंदन।
तिलक भाल पर विजयश्री का,प्रस्तुत करता चंदन॥

रिपु को तुमने धूल चटाकर,
परचम फहराया।
हर जन ने उल्लासित होकर,
विजयगान गाया॥
कीर्ति तुम्हारी इतिहासों में,ऐ भारत के नंदन,
तिलक भाल पर विजयश्री का,प्रस्तुत करता चंदन॥

शौर्य तुम्हारी गाथा गाता,
करगिल देय गवाही।
तुम तो हो सच्चे रखवाले,
विजय राह के राही॥
वतन करेगा सदा तुम्हारा,आतुर हो अभिवंदन,
तिलक भाल पर विजयश्री का,प्रस्तुत करता चंदन॥

गौरव तुम पर हम करते हैं
तुम तो हो बलिदानी।
युग-युग तक रहना है जीवित,
तेरी प्रखर कहानी॥
लाल भारती के तुम चोखे,ख़त्म किया हर क्रंदन,
तिलक भाल पर विजयश्री का,प्रस्तुत करता चंदन॥

साहस तुम में सदा अपरिमित,
तुम तो हो मतवाले।
तीर और तलवार तुम्हीं हो,
तुम ही बरछी-भाले॥
विजय तुम्हारी सदा सुनिश्चित,तुम जीते जा लंदन,
तिलक भाल पर विजयश्री का,प्रस्तुत करता चंदन॥

परिचय–प्रो.(डॉ.)शरद नारायण खरे का वर्तमान बसेरा मंडला(मप्र) में है,जबकि स्थायी निवास ज़िला-अशोक नगर में हैL आपका जन्म १९६१ में २५ सितम्बर को ग्राम प्राणपुर(चन्देरी,ज़िला-अशोक नगर, मप्र)में हुआ हैL एम.ए.(इतिहास,प्रावीण्यताधारी), एल-एल.बी सहित पी-एच.डी.(इतिहास)तक शिक्षित डॉ. खरे शासकीय सेवा (प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष)में हैंL करीब चार दशकों में देश के पांच सौ से अधिक प्रकाशनों व विशेषांकों में दस हज़ार से अधिक रचनाएं प्रकाशित हुई हैंL गद्य-पद्य में कुल १७ कृतियां आपके खाते में हैंL साहित्यिक गतिविधि देखें तो आपकी रचनाओं का रेडियो(३८ बार), भोपाल दूरदर्शन (६ बार)सहित कई टी.वी. चैनल से प्रसारण हुआ है। ९ कृतियों व ८ पत्रिकाओं(विशेषांकों)का सम्पादन कर चुके डॉ. खरे सुपरिचित मंचीय हास्य-व्यंग्य  कवि तथा संयोजक,संचालक के साथ ही शोध निदेशक,विषय विशेषज्ञ और कई महाविद्यालयों में अध्ययन मंडल के सदस्य रहे हैं। आप एम.ए. की पुस्तकों के लेखक के साथ ही १२५ से अधिक कृतियों में प्राक्कथन -भूमिका का लेखन तथा २५० से अधिक कृतियों की समीक्षा का लेखन कर चुके हैंL  राष्ट्रीय शोध संगोष्ठियों में १५० से अधिक शोध पत्रों की प्रस्तुति एवं सम्मेलनों-समारोहों में ३०० से ज्यादा व्याख्यान आदि भी आपके नाम है। सम्मान-अलंकरण-प्रशस्ति पत्र के निमित्त लगभग सभी राज्यों में ६०० से अधिक सारस्वत सम्मान-अवार्ड-अभिनंदन आपकी उपलब्धि है,जिसमें प्रमुख म.प्र. साहित्य अकादमी का अखिल भारतीय माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार(निबंध-५१० ००)है।

Leave a Reply