कुल पृष्ठ दर्शन : 188

You are currently viewing हिंदी कश्मीरी संगम की वार्षिक संगोष्ठी १-२ दिसंबर को,रचनाकारों का सम्मान भी

हिंदी कश्मीरी संगम की वार्षिक संगोष्ठी १-२ दिसंबर को,रचनाकारों का सम्मान भी

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

हिंदी कश्मीरी संगम द्वारा दसवीं वार्षिक संगोष्ठी इस बार मुंबई में १-२ दिसंबर २०२१ को आयोजित की जा रही है। इसमें शोध-पत्र प्रस्तुति संग सम्मान हेतु शोधार्थी पंजीयन करा सकते हैं।
संस्था (हिंदी कश्मीरी संगम) की अध्यक्ष डॉ.बीना बुदकी ने बताया कि,जो साहित्यकार संगोष्ठी में आना चाहते हैं,वह नाम देकर शीघ्रता से पंजीयन करा लें,ताकि उनकी समुचित व्यवस्था की जा सके। उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. राज नारायण शुक्ल (निदेशक-उप्र भाषा संस्थान) के आतिथ्य में यह सम्मान कार्यक्रम होगा। आपने बताया कि,संगोष्ठी का विषय ‘भारतीय स्वातंत्र्य का अमृत महोत्सव-भारतीय साहित्य के संदर्भ में’ है। सहभागिता के लिए पंजीयन हेतु मेल आईडी (beenadeepakbudki@gmail.com) पर सम्पर्क किया जा सकता है। नवी मुम्बई स्थित खारघर के कश्मीरी पंडित एसोसिएशन शारदा सदन में यह कार्यक्रम सुबह ११.३० बजे होगा।

Leave a Reply