कुल पृष्ठ दर्शन : 159

You are currently viewing २०० घंटे से भी ज्यादा के विश्व कीर्तिमान कवि सम्मेलन

२०० घंटे से भी ज्यादा के विश्व कीर्तिमान कवि सम्मेलन

कोटा (राजस्थान)।

२०० घंटे से भी ज्यादा के विश्व कीर्तिमान कवि सम्मेलन में कोटा से कवि चौपाल के अध्यक्ष कपिल खंडेलवाल ‘कलश’ ने भी भाग लिया और संचालन भी किया। ‘कलश’ ने कान्हा, देशभक्ति,जनजागृति से ओत-प्रोत मुक्तक व क्षणिकाएं प्रस्तुत कर खूब वाह-वाही बटोरी। यह सम्मेलन ११ जुलाई से १९ जुलाई तक लगातार चला। संस्था के संस्थापक बादल बाजपुरी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश शर्मा के अनुसार कार्यक्रम में भारत,कनाडा,जर्मनी,दुबई,सऊदी,बेल्जियम व कैलिफ़ोर्निया आदि से लगभग ६०० कवि शामिल हुए।

Leave a Reply