कुल पृष्ठ दर्शन : 232

छोटे बच्चे हैं हम..

दुर्गेश कुमार मेघवाल ‘डी.कुमार ‘अजस्र’
बूंदी (राजस्थान)
******************************************************************

विश्व बाल दिवस स्पर्धा विशेष………..


कच्चे हैं हम,मगर सच्चे हैं हम,
प्यारे-प्यारे छोटे बच्चे हैं हम…
प्यारे-प्यारे छोटे बच्चे हैं हम।
गुलशन में कितने ही रंग से खिले,
माला में गुंथे बड़े अच्छे हैं हम।
कच्चे हैं हम मगर सच्चे हैं हम॥

भारत की हम शान बनें,
मान और अभिमान हैं हम-२,
इस देश की हम रक्षा करें,
छोटे सैनिक बड़े न्यारे हैं हम।
नन्हें हैं हम मगर कम तो नहीं,
सब मिल के गुलशन सँवारेंगें हम,
कच्चे हैं हम,मगर सच्चे हैं हम।
प्यारे-प्यारे छोटे बच्चे हैं हम…-२॥
गुलशन में कितने ही रंग से खिले,
माला में गुंथे बड़े अच्छे हैं हम…
कच्चे हैं हम मगर सच्चे हैं हम।

पढ़-लिख-बढ़ हम लायक बनें,
करते हैं प्रण आज हम….-२
भारत तरक्की के पथ पर बढ़े,
कदमों से कदम मिलाएंगे हम।
दुश्मन जो डाले गर टेढ़ी नजर,
तो उसको सबक सिखला देंगें हम,
कच्चे हैं हम,मगर सच्चे हैं हम…
प्यारे-प्यारे छोटे बच्चे हैं हम…-२॥
गुलशन में कितने ही रंग से खिले,
माला में गुंथे बड़े अच्छे हैं हम…
कच्चे हैं हम मगर सच्चे हैं हम।

यूँ हम भी बैठे हैं तन के,
अपनी संस्कृति के संग…-२
रंगों में यूँ हम रंग से भरे,
रंगों में जैसे मिल जाये है रंग।
इज्जत स्वाभिमान सब दिल में बसा,
तारों से आगे बढ़ाएं कदम,
कच्चे हैं हम मगर सच्चे हैं हम…
प्यारे-प्यारे छोटे बच्चे हैं हम…-२॥
गुलशन में कितने ही रंग से खिले,
माला में गुंथे बड़े अच्छे हैं हम।
कच्चे हैं हम मगर सच्चे हैं हमll

परिचय–आप लेखन क्षेत्र में डी.कुमार’अजस्र’ के नाम से पहचाने जाते हैं। दुर्गेश कुमार मेघवाल की जन्मतिथि-१७ मई १९७७ तथा जन्म स्थान-बूंदी (राजस्थान) है। आप राजस्थान के बूंदी शहर में इंद्रा कॉलोनी में बसे हुए हैं। हिन्दी में स्नातकोत्तर तक शिक्षा लेने के बाद शिक्षा को कार्यक्षेत्र बना रखा है। सामाजिक क्षेत्र में आप शिक्षक के रुप में जागरूकता फैलाते हैं। लेखन विधा-काव्य और आलेख है,और इसके ज़रिए ही सामाजिक मीडिया पर सक्रिय हैं।आपके लेखन का उद्देश्य-नागरी लिपि की सेवा,मन की सन्तुष्टि,यश प्राप्ति और हो सके तो अर्थ प्राप्ति भी है। २०१८ में श्री मेघवाल की रचना का प्रकाशन साझा काव्य संग्रह में हुआ है। आपकी लेखनी को बाबू बालमुकुंद गुप्त साहित्य सेवा सम्मान-२०१७ सहित अन्य से सम्मानित किया गया है|

Leave a Reply