कुल पृष्ठ दर्शन : 573

You are currently viewing अरुण वी. देशपांडे सम्मानित

अरुण वी. देशपांडे सम्मानित

पूना (महाराष्ट्र)।

प्राची डिजिटल प्रकाशन (उत्तराखंड) द्वारा लेखक अरुण वी. देशपांडे (पूना, महाराष्ट्र) को साहित्यिक योगदान के लिए ‘कबीर दास साहित्य रत्न सम्मान’ से अलंकृत किया गया है। प्रकाशन के सम्पादक विनोद कुमार ने आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।