कुल पृष्ठ दर्शन : 25

You are currently viewing राष्ट्रीय काव्य संगोष्ठी १२ मई को

राष्ट्रीय काव्य संगोष्ठी १२ मई को

फरीदाबाद (हरियाणा)।

एकलव्यम् फाउंडेशन के तत्वावधान में १२ मई को राष्ट्रीय भव्य काव्य संगोष्ठी सेक्टर २१ बी (फ़रीदाबाद) में आयोजित की जाएगी। अध्यक्षता डॉ. गुरविंदर बांगा करेंगे, एवं मुख्य अतिथि डॉ. पूजा सिंह होंगी।
फाउंडेशन की सरंक्षक डॉ. प्रीता पवार ने बताया कि,

संयोजन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राजपाल यादव करेंगे। उषा पवार, विनोद कौशिक, बृजेश मालवीय, रश्मि ममगाई व रेणु मिश्रा आदि कविगण गोष्ठी को सार्थकता देंगे।