कुल पृष्ठ दर्शन : 24

You are currently viewing साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ सम्मानित

साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ सम्मानित

भोपाल (मप्र)।

लेखक ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ को रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (मानविकी एवं उदार कला संकाय, प्रवासी भारतीय साहित्य एवं संस्कृति शोध केंद्र) द्वारा लघुकथा लेखन कौशल त्रैमासिक पाठ्यक्रम पूरा करने पर सम्मानित किया गया है। उन्हें भोपाल के टैगोर विवि के दीक्षांत समारोह (कथा भवन) में यह दिया गया।
आपने वर्ष २०२४ की परीक्षा ९१ प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। सम्मान के इस अवसर पर विवि की उप-कुलपति डॉ. संगीता जौहरी, मानविकी की सभापति रुचि मिश्रा तिवारी, प्रवक्ता डॉ. अशोक भाटिया, समन्वयक कांता राय की उपस्थिति में भारत भर से विद्यार्थी भी शामिल हुए।