कुल पृष्ठ दर्शन : 11

You are currently viewing पुस्तक ‘मुक्तक भारती’ और ‘दोहा भारती’ लोकार्पित

पुस्तक ‘मुक्तक भारती’ और ‘दोहा भारती’ लोकार्पित

लखनऊ (उप्र)।

कवितालोक लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कवयित्री भारती पायल की पुस्तक ‘मुक्तक भारती’ और ‘दोहा भारती’ का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. गंगा प्रसाद शर्मा ‘गुणशेखर’ (निदेशक, अंतरराष्ट्रीय अवधी अकादमी) रहे।
इस समारोह के अध्यक्ष डॉ. योगेश (अध्यक्ष नवसृजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, लखनऊ), वरेण्य अतिथि डॉ. वेदप्रकाश अग्निहोत्री (प्राचार्य, जीवनलाल कमलादेवी कन्या महाविद्यालय, गोला गोकर्णनाथ खीरी), विशिष्ट अतिथिद्वय अष्ठाना महेश प्रकाश (अध्यक्ष, नवोदय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, लखनऊ) व निर्भय नारायण गुप्त ‘निर्भय’ (अध्यक्ष लखनऊ महानगर, अखिल भारतीय साहित्य परिषद) रहे। मुख्य वक्ता के नाते डॉ. शिवमंगल सिंह ‘मंगल’ (संयुक्त महामंत्री उत्तर प्रदेश, अभा साहित्य परिषद), डॉ. कैलाशनाथ मिश्र (संगठन मंत्री कवितालोक), आचार्य ओम नीरव, (संस्थाध्यक्ष कवितालोक सृजन संस्थान) एवं प्रकाशक डॉ. सुभाष चंद्रा के साथ ही व्यवस्था प्रमुख अनुराग अग्रवाल की उपस्थिति रही। कृति से प्रस्तुति सुश्री सरिता सदाबहार ने दी।
संचालक का दायित्व संदीप अनुरागी ने निभाया।