कुल पृष्ठ दर्शन : 6

You are currently viewing समीक्षक डॉ. नागेश पाण्डेय ‘संजय’ को मिला भालचंद सेठिया स्मृति सम्मान

समीक्षक डॉ. नागेश पाण्डेय ‘संजय’ को मिला भालचंद सेठिया स्मृति सम्मान

शाहजहांपुर (उप्र)।

इस वर्ष का भालचंद सेठिया स्मृति सम्मान बाल साहित्य लेखक- समीक्षक डॉ. नागेश पाण्डेय ‘संजय’ (उप्र) को दिया गया है। प्रख्यात लेखक उद्भ्रांत जी और भूधर नारायण के हाथों इस सम्मान को बंगलौर निवासी डॉ. अनिता सेठिया ने इस वर्ष भी अपने पिताजी की पुण्य स्मृति में दिया है। बाल विकास के गंभीर अध्येता और शिक्षाविद श्री सेठिया की स्मृति के इस आयोजन में सम्मान स्वरूप प्रशस्ति-पत्र, प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र और ५ हजार ₹ सम्मान राशि दी गई।