दिल्ली।
दिल्ली। सीता ट्रस्ट (इंडियन ट्रस्ट एसोसिएशन) के सौजन्य से पहली बार प्रतिनिधि राज्य स्तरीय काव्य-संग्रह ५ हजार पृष्ठों में प्रकाशित किया जा रहा है। ‘माँ’ विषय पर इसमें २० रचनाएँ ३० जुलाई तक भेज सकते हैं।
ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष व समाजसेवक डॉ. शंकर अंदानी
(९२२६३१७५५६) ने बताया कि सभी प्रबुद्ध कवि-कवयित्रियों के लिए विश्व कीर्तिमान में दर्ज होने का यह सुनहरा अवसर है। माँ की ममता और त्याग को सम्मान देने के उद्देश्य से जागरूकता बढ़ाने हेतु सभी कवि-कवयित्रियों से अनुरोध है कि कम से कम २० स्वलिखित रचनाएँ किसी भी विधा में भेजें। अप्रकाशित या अप्रसारित प्रत्येक कविता के नीचे पूरा नाम और मोबाइल संख्या अनिवार्य रूप से लिखकर व्हाट्सएप (९९२१७५५ ६७०) पर भेजनी होगी।
आपने बताया कि प्रत्येक सहभागी को विमोचन के दिन काव्य-संग्रह, स्मृति चिन्ह और सम्मान-पत्र से सम्मानित किया जाएगा। आयोजन के लिए किसी भी कवि से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, क्योंकि समस्त खर्च ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा।