कुल पृष्ठ दर्शन : 27

अभिनेत्री जयाप्रदा ने दिया सपना साहू ‘स्वप्निल’ को ‘नेशन बिल्डर अवार्ड’

इंदौर (मप्र) |

शहर की प्रतिभाशाली लेखिका सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’ को ‘नेशन बिल्डर अवार्ड’ २०२५ से सम्मानित किया गया है। यह राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार लेखक के रूप में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री जयाप्रदा ने दिया।
यह समारोह भव्य रूप से किया गया, जिसमें तारिका जया प्रदा, सांसद शंकर लालवानी, मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, दैनिक विनय उजाला की संपादक श्रीमती शोभना मिश्रा, प्रबंधक वीरेन्द्र मिश्रा, मनीष शर्मा, विनय मिश्रा और श्रीमती जूही भार्गव भी उपस्थित रहे। सभी ने ‘स्वप्निल’ को सम्मानित करते हुए इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
विदित हो कि ‘स्वप्निल’ की २ पुस्तकें प्रकाशित तथा २ एकल विश्व कीर्तिमान (वर्ल्ड ग्रेटेस्ट बुक ऑफ रिकॉर्ड्स) दर्ज हैं। सरल व्यवहार व लेखनी की धनी सपना साहू ‘स्वप्निल’ पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से लेखन करती हैं।