कुल पृष्ठ दर्शन : 270

आया रे आया रक्षाबंधन आया

रूपेश कुमार
सिवान(बिहार) 
********************************************************

आया रे आया रक्षाबंधन का त्यौहार आया,
भाई-बहनों के प्यार का त्यौहार आया
जन्म-जन्म का साथ लेकर आया,
बहना भाई के जीवन की रक्षा की मनुहार लेकर आया।

आया रे आया रक्षाबंधन का त्यौहार आया,
संसार के हर दु:ख से भाई की रक्षा का वचन लाया
जन्म से लेकर मृत्यु तक जीवन की रक्षा का आशीर्वाद लेकर आया,
हर संकट में हौंसला बढ़ाती बहन,भाई को आलोकित करने आई
प्यार-दुलार भाई पर लुटाती हमेशा प्यार लेकर आई।

आया रे आया रक्षाबंधन का त्यौहार आया,
जीने की हजारों-हजार साल तक कामना लेकर आया
भाई के हर दु:ख को हरने की दुआ लेकर आया,
उनके सुखी जीवन की कामना करती दुलार लेकर आई
अपना अमृत सागर सुख-चैन लुटाती प्यार लेकर आई।

आया रे आया रक्षाबंधन का त्यौहार आया,
बहना भाई की शान होती है
जीवन में हर परिस्थितियों से भाई को सबसे बचाती है,
ममता की चादर को भाई पे ओढ़ाती है,
ममता की मूरत से जीवन को सजाती है।
आया रे आया रक्षाबंधन का त्यौहार आया॥

Leave a Reply