रक्षक हैं भगवान

हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’बिलासपुर (छत्तीसगढ़)********************************************* दोष मुक्त जीवन जियो, रक्षक हैं भगवान।दें विकल्प हर कार्य के, सबको कृपा निधान॥ हर जीवन को मन दिया, जिसमें प्रभु का वास।देख सके जीवन नहीं, दाता करें निवास॥ किरण-हवा-कण-नीर-हो, जीवन हो या तत्व।प्रभु बिन कोई कल्पना, होती बिन अस्तित्व॥ सरल, कठिन सब कुछ यहीं, मन श्रृद्धा में भेद।बना किये … Read more

चन्द्रयान है चाँद पर

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* चन्द्रयान है चाँद पर, ‘इसरो’ स्वप्न महान।धन्यवाद वैज्ञानिकों, भारतीय विज्ञान॥ आरोहण साफल्यता, अविरत शोध प्रयास।चन्द्रयान अब सोम पर, अनुपम सुख आभास॥ खिला चंद्रमुख यान लखि, आशा शुभ संदेश।दीदी धरती याद में, चंद्र लोक उपवेश॥ बहे अश्रु नयना युगल, बड़ी बहन भू याद।बहना अब मैं दूर कहँ, होऊँगा आबाद॥ सूनी … Read more

राखी:भावों का संसार

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* स्नेह के धागे… राखी में तो धर्म है, परंपरा का मर्म।लज्जा रखने का करें, सारे ही अब कर्म॥ राखी धागा प्रीति का, भावों का संसार।राखी नेहिलता लिए, नित्य निष्कलुृष प्यार॥ राखी बहना-प्रीति है, मंगलमय इक गान।राखी है इक चेतना, जीवन की मुस्कान॥ राखी तो अनुराग है, अंतर का आलोक।हर्ष बिखेरे नित्य … Read more

कर वंदन

हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’बिलासपुर (छत्तीसगढ़)********************************************* क्रंदन करना छोड़ दे, कर वंदन दिन-रात।प्रभु जी सुन के वंदना, करें सफल हर बात॥ श्रृद्धा से रख रौशनी, मन भीतर प्रभु वास।बैर-कपट मिटते सभी, रख प्रभु पर विश्वास॥ मानवता ही श्रेष्ठ है, बात समझ फिर मान।त्याग तपस्या को मिलें, प्रभु जी के वरदान॥ जीवन में संघर्ष से, बनता सुख … Read more

चंद्रयान:जय जय हिंदुस्तान

डॉ.एन.के. सेठीबांदीकुई (राजस्थान) ********************************************* आज किया है चंद्र जय, जय हो भारत मात।‘इसरो’ के सिर ताज है, लगे रहे दिन- रात॥ आज चाँद को छू लिया, करें देश पर नाज।विस्मित पूरा विश्व है, अद्भुत है यह काज॥ मिलकर खुशी मनाइए, चाँद नहीं अब दूर।चंद्रयान पहुँचा दिया, हम भारत के शूर॥ उत्तम मास अगस्त का, दो … Read more

मनचाही वस्तु

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* मनचाही वस्तु मिले, हो अपार आनंद।खुशियाँ महकाए हृदय, खिले सुयश मकरंद॥ मनचाहा पौरुष सदा, पाए नित संघर्ष।पग-पग बाधा राह में, तब होता उत्कर्ष॥ तन-मन संकल्पित सुपथ, मति विवेक रणधीर।बढ़ते पौरुष रत मनुज, बदले ख़ुद तकदीर॥ मानव चाहत अति प्रबल, मिहनत का मोहताज।हर दुर्गम पथ पार कर,गढ़ता नव आगाज॥ रहे … Read more

मीरा-श्याम दीवानी

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* थी दीवानी श्याम की, मीरा जिसका नाम।जो युग-युग को बन गई, हियकर अरु अभिराम॥ पिया हलाहल,पर अमर, पाया इक वरदान।श्रद्धा से तो मिल गई, जीवन को नव आन॥ लोक लाज को तज हुई, मीरा भक्तिन रूप।खिली हृदय पावन-मधुर, मीठी-मोहक धूप॥ मीरा खोई श्याम में, श्याम बने मनमीत।नहीं हरा पाया उसे, मीरा … Read more

आ भी जाओ श्याम

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* तुम बिन रहा न जाय अब, आ भी जाओ श्याम।तरस रही मुरली श्रवण, मैं राधे प्रिय वाम॥ तुम बिन सब सूना समझ, हे गिरिधर गोपाल।नटखट पन छोड़ो लला, तुम राधा मधुशाल॥ तुम साजन माधव मदन, मैं राधे रति श्याम।केशव की कुसुमित कला, बनी नाद सुखधाम॥ नंदलाल लाली हृदय, राधा … Read more

बनें सखा मजबूत

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* नेहिल होती मित्रता, होती सदा पवित्र।दुख में कर ना छोड़ता, हो यदि सच्चा मित्र॥ वही मित्र है ख़ास जो, कह दे चोखी बात।रहे संग वह नित मगर, बनकर के सौगात॥ कृष्ण-सुदामा से सखा, नहीं मिलेंगे और।ऐसा ही चलता रहे, सख्य भाव का दौर॥ पावनता का तेज हो, निश्छल हों सम्बंध।बनें सखा … Read more

सावन बरसे सुख मिले

सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’इंदौर (मध्यप्रदेश )******************************************** पावन सावन-मन का आंगन… सावन पावन मास में, रिमझिम पडे़ फुहार।रम्यता खिली प्रकृति में, हो शिवकृपा अपार॥ श्रावण आया चल चले, महाकाल के धाम।कावड़ ले बम-बम कहो, सब बन जाए काम॥ सावन बरसे सुख मिले, तृप्त धरा की प्यास।सब प्राणी है हर्षमय, सुख, उमंग, नवआस॥ मोर, दादुर, पपीहरा, सुने … Read more