गाँवों का खलिहान रो रहा

जसवीर सिंह ‘हलधर’देहरादून( उत्तराखंड)*************************************** उत्तम खेती वाला देखो,भारत में वरदान रो रहा,व्यापारी के भुज पाशों में,गाँवों का खलिहान रो रहा। कृषक रंग पड़ा है पीला,नेता के गालों पर लाली,कृषक सूना आँगन देखो,लाला के घर में हरियालीमंडी का सौदागर हँसता,खेती का बलिदान रो रहा,उत्तम खेती वाला देखो,भारत में वरदान रो रहा। जब से भारत मुक्त हुआ … Read more

वीर रानी

श्रीमती देवंती देवीधनबाद (झारखंड)******************************************* लक्ष्मी बाई जयंती विशेष….. शत-शत नमन है आपको हे राजकुमारी लक्ष्मीबाई,अपने बल शक्ति से दुश्मनों का कलेजा था थर्राई। बाबा की प्यारी मन्नू झांसी की कुलवधू वन्दना है आपकी,हर एक भारतवासी नमन करता है,पूजा करते हैं आज आपकी। नहीं कच्चे-पक्के खेल-खिलौने से,कभी खेली थी,खेली तलवार,भाला,बरछा से,वही आपकी सहेली थी। गुण गाती … Read more

जाने दुआ कब काम आ जाए

एस.के.कपूर ‘श्री हंस’बरेली(उत्तरप्रदेश)********************************* एक दिन तो सबको ही जाना है,छूट जायेगा यहीं पर सारा ताना-बाना है।अमर नहीं जीवन,बस करो कर्म अच्छे-गिनती की साँसें,गिनती का ठिकाना है॥ जब आता बुलावा,चलता नहीं बहाना है,इस सृष्टि का यह सच यही फसाना है।इसलिए कहते कि,करो कुछ उपकार भी-प्रभु के पास जाकर,वह हिसाब दिखाना है॥ गिने हुए श्वांस का ही,यह … Read more

थी असली वीरांगना

अजय जैन ‘विकल्प’इंदौर(मध्यप्रदेश)****************************************** थी वो असली वीरांगना,नाम था जिसका लक्ष्मीबाई,शत-शत नमन आज भी आपको हे रानी लक्ष्मीबाई। चीरा था अपने शौर्य से जिसने दुश्मनों का कलेजा,नाम था लक्ष्मीबाई,बाबा की प्यारी मन्नू ने था घर-प्रांत सब सहेजा,नाम था लक्ष्मीबाई। बनी झांसी की कुलवधू,देख वक्त थाम ली तलवार, नाम था लक्ष्मीबाई,वन्दन है आपको,होती आज भी जय-जयकार,नाम था … Read more

प्रकाश उत्सव मनाएं

प्रीति शर्मा `असीम`नालागढ़(हिमाचल प्रदेश)******************************************** प्रकाश उत्सव में अपने भीतर के,तम को प्रकाशमय कर जाएंगुरु पीर किसी एक धर्म मजहब के नहीं होते,आइए सब मिलकर प्रकाश उत्सव मनाएं।गुरुओं की वाणी ने जो तेरा-तेरा तोल दिया,आइए उन शब्दों का मोल पा जाएंयह नहीं कि हम कुछ जानते नहीं…आइए,अपने मन पर जमी धूल को साफ कर जाएं।अंधविश्वासों को … Read more

नानक नाम जहाज…

डॉ.अशोकपटना(बिहार)*********************************** नानक नाम जहाज है…ननकाना के हैं यह भगवान,उन्नत भाव है दिखता अभिमानननकाना है उत्तम जग भाया,करतारपुर है अन्तिम छाया।यह दर्शन है उन्नत सह पावन,हर्षित कर देता है यह दिल और अन्तर्मन।गुरु नानक देव की थी यह अंतिम साँस,कहलाती है जो सर्वोत्तम अरदास।रावी तट है पावन और सुंदरसिक्खों के हैं पीर समन्दर।अंग्रेजों की एक भूल … Read more

दूर के सुहाने ढोल

ममता तिवारी ‘ममता’जांजगीर-चाम्पा(छत्तीसगढ़)************************************** धूमकेतु पर रखते लगाम,निहारिकाएं नयनाभिराम।ऊपर से मुग्ध करे,अंदर से उथल-पुथलइस शालीन शांति में,मायावी गुम हलचल।एक शक्ति से सभी बंधे हैं,चलते रहते सतत अविराम।तारों का यह उपद्रव,उल्काओं का उत्पातसूरज का यह विप्लव,ये चाँद का आघात।ज्वाला की वर्षा करना,बस एक यही तो इनका काम।उधमी उधम राशियाँ,सभी हड़कंप मचातेदूर के सुहाने ढोल,हड़काते,कंपाते।नहीं चाहिए चाँद-सितारे,वहाँ सुबह … Read more

ईश्वर से बड़ी माँ इसलिए…

आदर्श पाण्डेयमुम्बई (महाराष्ट्र)******************************** माँ तेरी पूजा मैं करता हूँ,हर पल याद तुम्हें करता हूँमाँ जिसपे होती है तेरी कृपा,वही बेटा जग नायक बनता हैमत तुम भूलो दुनिया वालों,जिसने ईश्वर को जन्म दियामाँ से बड़ा ना कोई है दूजा।ईश्वर से बड़ी माँ इसलिए होती है,ईश्वर से बड़ी माँ इसलिए होती है॥

तेरा-मेरा साथ

डॉ.सरला सिंह`स्निग्धा`दिल्ली************************************** मिले साथ तेरा जो कान्हा,जीवन यह पावन हो जायेछूटे जनम-मरण का बंधन,चरणों को तेरे छू जो पाये। राधा और सुदामा जैसे ही,हो जाये गर तेरा-मेरा साथमीरा जैसी भक्ति करे मन,सिर पर मेरे प्रभु तेरा हाथमेरी चाहत पूरी करना तुम,मन को बस मनमोहन भाये। दे दो ऐसा ज्ञान हे गिरधर,लोभ-मोह के बंधन सब टूटेभव … Read more

मीरा थी बस श्याम दिवानी

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश) ******************************************* गीतों में मीरा का गायन,वंदन-अभिनंदन है।मीरा थी बस श्याम-दिवानी,जिसका अभिवंदन है॥ धारण कर बैरागी चोला,मंदिर किया बसेराबनकर के बैरागिन जिसने,पाया धवल सबेरा।लगा हुआजिसके माथे पर,अहसासों का चंदन है,मीरा थी बस श्याम-दिवानी,जिसका अभिवंदन है॥ बना हलाहल अमिय निमिष में,श्याम-राग रंग लायापहन गेरुआ वसन हर्ष से,जिसने भाव दिखाया।उस मीरा का नाम प्रेम,जो … Read more