नंद घर बजी शहनाई

मनोरमा जोशी ‘मनु’ इंदौर(मध्यप्रदेश)  ***************************************** जन्माष्टमी विशेष……….. अनोखी सुनी सखी एक बात,हुआ अचरज रातों-रातविपत वसुदेव उठाई,नंद घर बटत बधाई।कृष्ण पक्ष की आठों,भादो मास हैउमड़-घुमड़ घन गरज,रहें आकाश है।पाये वसुदेव देवकी त्रास है,लाज रखेगें प्रभुजीमन में यह विश्वास है।आई शुभ घड़ी आए,चतुर्भुज रूप धरे यदुरायप्रगट भये कन्हाई नंद,घर बजी शहनाई।नत मस्तक वसुदेवजी,नमन करेंदीनानाथ दयालु दुष्ट को,दमन करें।प्रभु … Read more

भज रे मन श्रीकृष्ण को

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ***************************************** जन्माष्टमी विशेष…… नारायण कारा जनम,लिया कंस संहार।असुर कर्म आतंक से,मुक्त किया संसार॥ नारायण अनुराग मन,पूत देवकी गेह।भाद्र मास तिथि अष्टमी,वासुदेव नर देह॥ कृष्ण अमावश कालिमा,जात कृष्ण अभिराम।कालिन्दी दे सुगम पथ,नंदलाल सुखधाम॥ लीलाधर षोडश कला,वासुदेव रच रास।मिल राधा अठखेलियाँ,कर नटवर उल्लास॥ पीताम्बर घन श्याम तनु,मोरमुकुट नित भाल।सुन्दरतम आनंदकर,यशुमति के गोपाल॥ … Read more

नटखट नन्दलाल

ममता तिवारीजांजगीर-चाम्पा(छत्तीसगढ़)************************************** जन्माष्टमी विशेष………… मोहन धुन गा गा कर,बाँसुरी बजाता है,ता थयिया ता ता कर,संसार नचाता है। हृदय को भा भा कर,देह कभी छा छा कर,मानस में धा धा कर,दुनिया दौड़ाता है। भोला बन माँ माँ कर,बलदाऊ दा दा कर,फफक रोए फा फा कर यशोदा मनाता है। गृह कहते घा घा कर,नन्दलाल बा बा कर,बोल … Read more

फिर से आ जाओ सनम

सरफ़राज़ हुसैन ‘फ़राज़’मुरादाबाद (उत्तरप्रदेश) ***************************************** इक ‘ज़रा-सी देर ‘को हँसने-हँसाने के लिए।मयकदे में आ गए हम ‘ग़म भुलाने के लिए। क्या करूँगा ग़ैर के दरबार में जा कर भला,तेरा दर काफ़ी है मुझको सर झुकाने के लिए। आसमाँ छूने की यारों और भी तरक़ीब ‘है,ऐड़ियों को क्या उठाना क़द ‘बढ़ाने के लिए। तीर मारे संग फैंके … Read more

वरदान दे दिया

जसवीर सिंह ‘हलधर’देहरादून( उत्तराखंड)******************************************** मैंने एक फूल मांगा था उसने तो गुलदान दे दिया।दोहे का वर मांग रहा था पूरा छंद विधान दे दिया॥ मलयानिल-सा सोया था मैं सपनों के गहरे सागर में,लेकिन अब अहसास हुआ है सिंधु भरा उसने गागर में।अर्पित कर दी पूजा थाली मैं वो बड़भागी वन माली,लोक गीत गाने वाले को … Read more

कृष्ण जन्म

प्रिया देवांगन ‘प्रियू’ पंडरिया (छत्तीसगढ़) ********************************** जन्माष्टमी विशेष………. जन्म लिये जब कृष्ण,घना बादल था छाया।बरसे पानी मेघ,देख मन भी घबराया॥टूटे बेड़ी हाथ,पाँव के बंधन खोले।देख देवकी मात,तनिक कुछ भी नहिं बोले॥ बाल रूप में आज,प्रगट हो गये मुरारी।दिखे साँवला रूप,कृष्ण मारे किलकारी॥मधुर-मधुर मुस्काय,देवकी मात निहारे।अपने धुन में खेल,लगे हैं कितने प्यारे॥ पकड़े वासुदेव,सूप में कृष्ण … Read more

कर ले कुछ अच्छे कर्म

संजय जैन मुम्बई(महाराष्ट्र) **************************************** दिल से दिल मिलाकर देखो,जिंदगी की हकीकत जानकर देखोअपना-तुपना करना भूल जाओगे,अंत में एक ही पेड़ के नीचे आओगेतब अपने आपको पहचान पाओगेक्योंकि छोड़कर नश्वर शरीर,एक दिन सबको जाना हैजो भी कमाया धमाया,सब यहीं छोड़ जाना हैफिर भी दौड़ता रहता है,तू यहाँ से वहाँ संसार मेंजिस माया के चक्कर में,वो तेरे साथ … Read more

समिति के प्रधानमंत्री प्रो. सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी ने किया कविता पाठ

इंदौर (मप्र)। देश में राष्ट्रभाषा हिंदी का प्रसार कर उसके माध्यम से देशवासियों को एकसूत्र में बाँधकर उनमें साहित्यिक,सामाजिक और राष्ट्रीय चेतना जागृत करने के उद्देश्य में सतत रूप से संलग्न श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति, इन्दौर द्वारा हिंदी के ख्यात हस्ताक्षरों को तकनीक के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जन-जन तक पहुँचाना जारी है। … Read more

कजरा

बोधन राम निषाद ‘राज’ कबीरधाम (छत्तीसगढ़)**************************************** कजरा आँखों में सजे,पायल छनके पाँव।गोरी की कँगना बजे,सुनों शहर से गाँव॥सुनो शहर से गाँव,देख लो शोर मचाती।नाजुक कली गुलाब,खिले खुशबू फैलाती॥कहे ‘विनायक राज’,लगाई बालों गजरा।उसकी नैन कटार,बने आँखों की कजरा॥

नहीं चाहिए शुभेच्छा फूलों से

गोपाल चन्द्र मुखर्जीबिलासपुर (छत्तीसगढ़)************************************** नहीं चाहिए मुझे स्वागत गुलदस्ते की-या सुंदर फूलों की माला,मैं असमंजस में या परेशान होता हूँ-जब दिल में चुभती है फूलों की यंत्रणा।एहसास करता हूँ स्वयं अपराधी का-जब सुनता हूँ फूलों का निःशब्द रोना,अनुभव करता हूँ फूलों की बेचैनी-उन लोगों के मुक्त होने की कामना।खिले थे फूल रंग-बिरंगे-प्राकृतिक सौंदर्य के आवेग … Read more