गणपति आन विराजो मन में

आशा आजाद`कृति`कोरबा (छत्तीसगढ़) ******************************************* गणेश चतुर्थी विशेष….. सत्य राह की चलूँ डगर मैं,बोलूँ नित शुभ बोल।गणपति आन विराजो मन में,भाव भरो अनमोल॥ दीन दुखी की सेवा करना,नेक बने यह ध्येय।कर्म करूँ मैं नितदिन सुंदर,बनूँ श्रेष्ठ उपमेय।कटुता मन में नहीं समाये,बात करूँ नित तोल।गणपति आन विराजो मन में,भाव भरो अनमोल॥ मौन त्याग कर न्याय दिलाऊँ,अनाचार जब … Read more

मेरे पैरों पे मिट्टी चढ़ी

संदीप धीमान चमोली (उत्तराखंड)********************************** मेरे पैरों पे मिट्टी चढ़ी हैतेरे दर पर कैसे आऊं,पापों का वजन है भारी-चोखट पग कैसे उठाऊं। पैरों से भारी पलकेंउनको मैं कैसे उठाऊं,तेरे दर पर वासना ढूंढे-आँखें वो कैसे मिलाऊं। मेरा मन कपटी पापी,सामतलब को द्वार पे आऊं,दिल पाप की गठरी मेरा-कर्म,पाप भी पुण्य बताऊं। हाथों का दोष है सारागूंथी कर्म … Read more

अनाहूत ही फिर आए तुम

विजयलक्ष्मी विभा इलाहाबाद(उत्तरप्रदेश)************************************ क्यों अतीत मेरे जीवन में,अनाहूत ही फिर आए तुमअपनी जीर्ण-शीर्णता लेकर,मेरे मानस पर छाए तुम। तुम तो उस दिन सूरज जैसे,दिन ढलते ही बीत गए थेऔर यहां मेरी यादों के,बूंद-बूंद घट रीत गए थेकिन्तु आज अपनी गागर में,वे रीते घट भर लाए तुम। ऐसा है यदि नियम नियति का,हो अतीत का जन्म दोबारातो … Read more

गणेश वंदना

अमल श्रीवास्तव बिलासपुर(छत्तीसगढ़) *********************************** गणेश चतुर्थी विशेष….. हे जगनियंता,जग नायक,हे जगदा धार प्रणाम तुम्हें।हे एक दंत,हे ज्ञान वंत,प्रभु बारम्बार प्रणाम तुम्हें॥ हो खल-गंजन,तुम दुःख-भंजन,हो जन-रंजन,अभिराम तुम्हीं।हो निराकार तुम निर्गुण हो,साकार रूप निष्काम तुम्हीं॥तुम,काम,क्रोध,मद,लोभ,मोह,छल,दंभ,द्वेष,दुःख नाशी हो।तुम अन्तर्यामी,जग स्वामी,कण-कण,घट-घट में वासी हो॥हे लम्बोदर,हे विघनेश्वर,हे परम उदार प्रणाम तुम्हें।हे एक दंत,हे ज्ञान वंत,प्रभु बारम्बार प्रणाम तुम्हें॥ तुम भुव पति,भव … Read more

हे गणपति दु:ख दूर करो

उमेशचन्द यादवबलिया (उत्तरप्रदेश) ******************************************* गणेश चतुर्थी विशेष….. जानूँ ना पूजन की विधि बाबा,भक्ति भजन की मुझको लूर नहीं।हे देवा सुन लो अर्ज मेरी,अबोध बालक हूँ मैं मगरूर नहीं।यूँ तो देवों की फौज बड़ी,पर तुम-सा कोई मशहूर नहीं।हे गणपति दु:ख को दूर करो,भक्ति भजन की मुझको लूर नहीं॥ हे प्रथम पूज्य गणनायक तुम,रिद्धि-सिद्धि के दाता हो।अगर हुई … Read more

सर्वश्रेष्ठ श्री गणेश

रीता अरोड़ा ‘जय हिन्द हाथरसी’दिल्ली(भारत)************************************************ गणेश चतुर्थी विशेष….. श्री गणेश,हे श्री गणेश,सर्व गुणों में सर्वश्रेष्ठ। बुद्धि के प्रखर विधाता,जो तेरे दर पर आता। सर्व सुख सम्पत्ति पाता,लड्डू तुम्हें है भाता। सारे जग के तुम विधाता,जो तेरी आरती गाता। परम सुख सम्पत्ति पाते,शिव गौरां के लाल कहाते। सबके मन को बहुत भाते,बिगड़ी सबकी तुम्हीं बनाते। सभी … Read more

पाँव पसारे…

एम.एल. नत्थानीरायपुर(छत्तीसगढ़)****************************************************** झूठों के शहर में सच को,सिसकते तड़पते देखा हैहर शख्स को बैचैन होते,खुद को सिमटते देखा है। ख्वाहिशों की चादरों को,हमने पाँव पसारे देखा हैरिश्तों की बुनियाद पर ये,फिर पैबंद संवारे देखा है। घर की चारदीवारी में ही,अजीब सिहरन होती है।फिज़ाओं की सर्द गर्मी में,ये कैसी ठिठुरन होती है॥

एक मित्र ऐसा भी…

श्रीमती देवंती देवीधनबाद (झारखंड)******************************************* एक मित्र ऐसा भी है वो हमारा,दोनों का घर है दिल के किनाराकभी मिलती हूँ कविता सहारे,याद करती हूॅ॑ तो आती बहारें। एक मित्र ऐसा भी है वो हमारा,लाटा है तोड़कर,चाॅ॑द-सिताराउनके आने से,आई है बहार,मुझको करते हैं बहुत ही प्यार। गजब है वह हमारा मित्र,यार,कभी कहीं खो नहीं जाऊॅ॑ मैंसिपाही बनके … Read more

शीश झुकाता हूँ

संजय जैन मुम्बई(महाराष्ट्र) **************************************** दिया मुझे शिक्षकों ने,हर समय बहुत ज्ञानतभी तो पढ़-लिखकर,कुछ बन पाया हूँइसलिए मेरे दिल में,श्रद्धा के भाव रहते हैंऔर शिक्षकों को मात-पिता से,बढ़ कर सम्मान देता हूँजो कुछ भी हूँ मैं आज,उन्हीं के कारण बन सकाइसलिए उनके चरणों में,शीश अपना झुकाता हूँ। शिक्षा का जीवन में लोगों,बहुत ही महत्व होता हैजो इससे … Read more

बिन शिक्षक ज्ञान नहीं

रेणू अग्रवालहैदराबाद(तेलंगाना)************************************ गुरु को चरण स्पर्श वंदन करती हूँ मैं,तन-मन से अभिनन्दन करती हूँ मैंगुरु बिन जीवन सार कभी न समझ पाती,अपना चेतन भाव समर्पण करती हूँ मैं। आई सुहानी बेला ‘शिक्षक दिवस’ आया है,शिक्षक के आगे सबने शीश नवाया हैबिन शिक्षक ज्ञान किसी को नहीं मिलता,हर बच्चे को शिक्षक ने जीना सिखाया है। चपल … Read more