मुसीबत में घर-परिवार

राजू महतो ‘राजूराज झारखण्डी’धनबाद (झारखण्ड) ****************************************** टूटी हुई कठिन राह परचलने को हुआ मजबूर,ना कोई सहायक खड़ाव्यथित हृदय है भरपूर। राह कठिन है सबकी परतिनके का सहारा जरूर,मेरा जरा तुम हाल पूछ लोहूँ अभी बड़ा ही मजबूर। चलना था जिस राह परखड़ा ‘कोरोना’ बन दीवार,छीन लिया यह रोजगारमुसीबत में घर-परिवार। चाहता था चलना पाँवों परचलाना बच्चों … Read more

यात्रा संस्कृति की

संजय गुप्ता  ‘देवेश’ उदयपुर(राजस्थान) *************************************** ब्रहमा,विष्णु,महेश के आशीर्वाद से हमारी हस्ती है,वेद,पुराण,गीता,रामायण,महाभारत सरीखी सम्पत्ति है। आदि अनंत काल से परचम फहराया है भारत वर्ष का,यह अमर,अजर गाथा यात्रा हमारी,हमारी संस्कृति है। बड़ों को आदर मान,ॠषि-मुनियों को सदा सम्मान,वसुधैव कुटुंबकम,जग कल्याण हमारी सदा प्रकृति है। राम,कृष्ण,महावीर,बुद्ध की यह जन्म व कर्म भूमि,नानक,तुलसी,मीरा,साधु संतों की व्याप्त भक्ति है। … Read more

समझ नहीं आता… सोच को क्या हो गया!

राधा गोयलनई दिल्ली****************************************** एक तरफ हम कहते हैं कि लड़कियों को पढ़ाओ,और पढ़ाना भी चाहिए क्योंकि एक लड़की को पढ़ाने का मतलब है,पूरे परिवार को पढ़ाना, मगर जो हालात बने हुए हैं,वो देखते हुए हर माँ-बाप बुरी तरह से डर के साए में जीता है। जब तक बिटिया घर न आ जाए,दिल अनगिनत आशंकाओं से … Read more

आल्हा छंद शतकवीर सम्मान से ५१ रचनाकार सम्मानित

सरगुजा (छग)। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्म जयंती के शुभ दिवस पर आल्हा छंद शतकवीर सम्मान समारोह उल्लास के साथ हुआ। समारोह का उद्घाटन संस्थापक गुरूदेव संजय कौशिक ‘विज्ञात’ द्वारा किया गया।आयोजन में संस्थापक(कलम की सुगंध)श्री कौशिक,महासचिव अर्णव कलश एसोसिएशन डाॅ. अनिता भारद्वाज अर्णव,मंच संचालिका अनिता मंदिलवार ‘सपना’,अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ‘विज्ञ’, मुख्य अतिथि और … Read more

कागज के फूल

अनिल कसेर ‘उजाला’ राजनांदगांव(छत्तीसगढ़)************************************ कागज के फूलों कीअपनी जगह है,घर की रौनकबढ़ाती है।नजरों कोसभी के भाती भी है,खुशबू सेमहकाती नहीं,फिर भी हमेंकुछ सिखलाती तो है।कागज कट केमुड़ के,फूल-सा बन जाता तो हैइंसानों के जैसे,धोखे दे करकिसी का दिल,दुखाता तो नहीं है।अरे ज़रा-सी भी,कोशिश करें हम।कि कागज के फूल की तरहखुशी से,सबका जीवन सजाएँ॥ परिचय –अनिल कसेर … Read more

४ महीने की सतत माँग और शिकायतों के बाद कोविड टीकाकरण की वेबसाइट ११ भारतीय भाषाओं में आरंभ

मुम्बई (महाराष्ट्र)। भारत सरकार में कार्यरत अधिकारी अंग्रेजी की सेवा में अंग्रेजों से भी आगे हैं,इसलिए भारत सरकार की पूरी प्रशासनिक व्यवस्था अंग्रेजी में संचालित की जाती है और यह बात जगजाहिर है। हर सरकारी योजना और ऑनलाइन सेवा में भारत सरकार के अधिकारी अंग्रेजी थोपने से बाज नहीं आते हैं।‘कोरोना’ काल में भी भारत … Read more

दीपक

ममता तिवारीजांजगीर-चाम्पा(छत्तीसगढ़)************************************** तम से लड़ा प्रतिपल रहा,चुपचाप दीपक जल रहा। लूटा उजाला जग सदातल तम समेटे ढल रहा। हो थरथरी लौ पुंज मेंछाया तनिक हलचल रहा। आलोक दे ले कालिमासंभल हवा अविचल रहा। बाती रहे तक की वफाना साथ बिन क्षण भर रहा॥ परिचय–ममता तिवारी का जन्म १अक्टूबर १९६८ को हुआ है। वर्तमान में आप … Read more

आई भ्रष्टाचारन

जसवीर सिंह ‘हलधर’देहरादून( उत्तराखंड)********************************* चाँदी की पायल छनन-छनन,सोने के कंगन खनन- खनन।आयी पहने भ्रष्टाचारन,आयी पहने भ्रष्टाचारन। छन-छन पायल झंकारों से,नैनों के कुटिल प्रहारों से,संसद में देखो नाच रही,बतियाती खादी यारों से।मर्यादा तार-तार करके,गिनवाती सिक्के घनन-घनन,चाँदी की पायल छनन-छनन,सोने के कंगन खनन- खनन…॥ लहराती कुटिल दिशाओं में,तब सत्य मार्ग अकुलता है,जब रूप दिखाये यौवन का,तब स्वर्ग … Read more

बाल श्रम रोकें

आशा आजाद`कृति`कोरबा (छत्तीसगढ़) ******************************************* रोकें मिलकर बाल श्रम,समझे मनुज सुजान।बच्चों के इस कार्य से,बाधित है उत्थान॥बाधित है उत्थान,बालपन कोमल होता।शिक्षा से रह दूर,नित्य ही सब-कुछ खोता॥धर लें उत्तम मार्ग,बढ़ें वे नित पढ़-लिखकर।होवे पूर्ण निषेध,इसे सब रोकें मिलकर॥ उत्तम जीवन हम गढ़ें,यही हमारा फर्ज।शिक्षा के शुभ मार्ग में,नाम कराये दर्ज॥नाम कराये दर्ज,बाल ही यही अधारा।जाएँ वे … Read more

भयावह है कोरोना की युगांतकारी जीवनशैली

ललित गर्गदिल्ली ************************************** ‘कोरोना’ महामारी की दूसरी लहर ने भारी तबाही मचाई,अधिकांश परिवारों को संक्रमित किया,लम्बे समय तक जीवन ठहरा रहा,अनेक बंदिशों के बीच लोग घरों में कैद रहे,अब देश के अनेक भागों में जनजीवन फिर से चलने लगा है। कोरोना विषाणु के कारण आत्मकेन्द्रित सत्ताओं एवं जीवनशैली के उदय होने की स्थितियों को आकार … Read more