वृक्षों की वेदना और विनती
डाॅ. पूनम अरोराऊधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)************************************* पर्यावरण दिवस विशेष…. सड़कें चौड़ीकरण हेतुजीवित पेड़ों को काटा गया,इक-इक अंग कटकर इनका…कई घंटों तक कराहता रहा। कराह गहरी सुन वृक्षों कीह्रदय जनमानस व्यथित हुआ,चोट कुल्हाड़ी की पड़ते देख…दिल इंसानों का दहल गया। कुछ पल पहले हँसता खेलतापादप चिरनिंद्रा में लीन हुआ,कितने ही पेड़ों की छाती से…निकले लहू से लथपथ … Read more