तितली का संदेश
राजबाला शर्मा ‘दीप’अजमेर(राजस्थान)******************************************* पर्यावरण दिवस विशेष…. तितली रानी,तितली रानी,क्यों जल्दी उठती हो ?सुबह-सवेरे झोला लेकर,कहां निकलती हो ?आँखों पे चश्मा,मुँह पर मास्क,क्यों पहनती हो ?सुबह सवेरे झोला लेकरकहां निकलती हो…? तितली बोली-दुखी कर दियाहै इन्सानों ने।काट दिए हैं जंगल सारेइन नादानों ने।झोले में पौधे ले जाकर,उन्हें लगाती हूँ।सुबह-सवेरे झोला लेकर,इसलिए निकलती हूँ। कांक्रीट के भवन … Read more