कुल पृष्ठ दर्शन : 211

You are currently viewing मेहनत से न भागता

मेहनत से न भागता

डॉ.सत्यवान सौरभ
हिसार (हरियाणा)
************************************

बजते घुँघरू बैल के,मानो गाये गीत।
चप्पा चप्पा खिल उठे,पा हलधर की प्रीत॥

देता पानी खेत को,जागे सारी रात।
चुनकर काँटे बांटता,फूलों की सौगात॥

आँधी खेल बिगाड़ती,मौसम दे अभिशाप।
मेहनत से न भागता,सर्दी हो या ताप॥

बदल गया मौसम अहो,हारा-थका किसान।
सूखे-सूखे खेत है,सूने बिन खलिहान॥

चूल्हा कैसे यूँ जले,रही न कौड़ी पास।
रोते बच्चे देखकर,होता खूब उदास॥

ख़्वाबों में खिलते रहे,पीले सरसों खेत।
धरती बंजर हो गई,दिखे रेत ही रेत॥

दीपों की रंगीनियाँ,होली का अनुराग।
रोई आँखें देखकर,नहीं हमारे भाग॥

दुःख-दर्दों से है भरा,हलधर का संसार।
पर सच्चे दिल से करे,ये माटी से प्यार॥

Leave a Reply