कुल पृष्ठ दर्शन : 209

You are currently viewing रंगों का त्योहार

रंगों का त्योहार

निदा खान
मुंबई (महाराष्ट्र)
******************************

फागुन संग-जीवन रंग (होली) विशेष…

होली है रंगों का त्योहार,
रंगों से होती है खुशियों की बौछार
लाल,पीले,गुलाबी रंग घुल जाते हैं सभी एकसाथ,
खुशियों भरी पिचकारी संग आया है यह त्योहार
आओ सारे भेद मिटाकर मनाएं ये रंगों का त्योहार।

सूरज की किरणें खेल रही होली बादलों के संग,
है बिखेर रही आकाश में रंगों से उमंग
हर्ष और उल्लास ने कर लिया है सभी को एक संग,
खुशियों से बदल गया है यह मौसम।

आओ हम सब झूमें-नाचें मस्ती में,
अपने मित्रों संग धूम मचाएं मौज मस्ती में
गुजिया,ठंडाई पीकर हो जाएं मालामाल,
हर दिशा में कर दें रंगों की बौछार।

अपने अच्छे सोच-विचार से करते रहें इस त्योहार का श्रृंगार,
क्योंकि होली है रंगों का त्योहार॥

Leave a Reply