कुल पृष्ठ दर्शन : 295

भीड़ में…

तारकेश कुमार ओझा
खड़गपुर(प. बंगाल )

**********************************************************

खबरों की भीड़ में,
राजनेताओं का रोग है…
अभिनेताओं के टवीट्स हैं,
अभिनेत्रियों का फरेब है।
खिलाड़ियों की उमंग है,
अमीरों की अमीरी है…
कोरिया-चीन है,
तो अमेरिका-पाकिस्तान भी है
लेकिन इस भीड़ से गायब है वो आम आदमी
जो चौराहे पर हतप्रभ खड़ा है।
जो ‘कोरोना’ से डरा हुआ तो है,
लेकिन जिसे चिंता ‘टीके’ की नहीं…
यह जानने की है ट्रेनें कब चलेंगी,
जो उसे उसकी मंजिल पर नहीं
तो कम से कम वहां पहुंचा दे,
जहां उसे रोटी मिल सके।
खबरों की भीड़ से,
बिल्कुल ही गायब है…
अस्पतालों की कतारों में धक्के खाता,
वो आम आदमी।
जो सितारे भी बनाता है,
और सरकार भी…॥

परिचय-तारकेश कुमार ओझा का नाम खड़गपुर में वरिष्ठ पत्रकार के रुप में जाना जाता है। आपका निवास पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित भगवानपुर (जिला पश्चिम मेदिनीपुर) में है। आपकी लेखन विधा अनुभव आधारित लेख,संस्मरण और सामान्य आलेख है।श्री ओझा का जन्म स्थान प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) हैL पश्चिम बंगाल निवासी श्री ओझा की शिक्षा बी.कॉम. हैL कार्यक्षेत्र में आप पत्रकारिता में होकर उप सम्पादक हैंL आपको मटुकधारी सिंह हिंदी पत्रकारिता पुरस्कार तथा श्रीमती लीलादेवी पुरस्कार के साथ ही बेस्ट ब्लॉगर के भी कई सम्मान मिल चुके हैंL आप ब्लॉग पर भी लिखते हैंL  

Leave a Reply