कुल पृष्ठ दर्शन : 358

You are currently viewing वीरों की याद में…

वीरों की याद में…

शिवकुमार दुबे
इंदौर(मध्यप्रदेश)
*****************************************

लगा धूल माथे पर,
बिछा देंगे पंखुड़ियाँ
पुष्पों की उनकी,
स्मृतिशेष यादों में।
प्रज्वलित करेंगे दीप,
जहाँ से निकलेगी
वीरों की यादों में प्रभातफेरियां,
प्रणाम हे वीर मातृ तुम्हें
जो जन्मा ऐसा वीर,
मातृभूमि में बलिदान होने
निकला घर से सीना तान।
हे वीर बालाओं तुम्हें प्रणाम,
वज्र रख हृदय पर
लगाकर तिलक,
करते हो विदा रणभूमि में
अपने अप्रतिम प्यारे को।
याद कर तुम्हें चिता राख से,
लगाएंगे माथे पर तिलक
चूम लेंगे कब्रों को तुम्हारी,
व्यर्थ होगा नहीं बलिदान।
राष्ट्रधर्म के कार्य में,
बलिदान होता वीर हमारा
विसर्जित हो रहे आत्मिक अश्रु,
वीरों की गाथाओं पर।
रक्तरंजित है रणभूमि,
वीरों के रक्तकणों से
अक्षय रखे हुए है,
हमारी स्वतंत्रता ये है
वीर जवान हमारे।
प्रणाम उन वीरों को,
जो करते प्राण निछावर
रक्षा करने मातृभूमि की,
अब देश की शान में।
लहराएगा तिरंगा,
सीमाएं रहेंगी सुरक्षित।
जहाँ के वीर जवान,
तत्पर हो करने
बलिदान सदैव॥

Leave a Reply