मोहित जागेटिया
भीलवाड़ा(राजस्थान)
**************************************************************************
है नववर्ष वंदन तुम्हारा,
हार जाए `कोरोना` सारा।
निकल आये फिर से उजियारा,
खुशियों से भरे जग ये साराll
हे माँ भवानी कल्याण करें,
जग पर आए संकट को हरेंl
दामन सबका खुशियों से भरें,
इस वायरस को धरा से धरेंll
करें हम सब नौ दिन उपासना,
सुन लो ये माँ सबकी प्रार्थना।
हाथ जोड़ करते आराधना,
मंगल हो ये मंगल कामनाll
हर दिन बीते सुंदर हमारा,
है नववर्ष वंदन तुम्हाराll
परिचय–मोहित जागेटिया का जन्म ६ अक्तूबर १९९१ में ,सिदडियास में हुआ हैl वर्तमान में आपका बसेरा गांव सिडियास (जिला भीलवाड़ा, राजस्थान) हैl यही स्थाई पता भी है। स्नातक(कला)तक शिक्षित होकर व्यवसायी का कार्यक्षेत्र है। इनकी लेखन विधा-कविता,दोहे,मुक्तक है। इनकी रचनाओं का प्रकाशन-राष्ट्रीय पत्र पत्रिकाओं में जारी है। एक प्रतियोगिता में सांत्वना सम्मान-पत्र मिला है। मोहित जागेटिया ब्लॉग पर भी लिखते हैं। आपकी लेखनी का उद्देश्य-समाज की विसंगतियों को बताना और मिटाना है। रुचि-कविता लिखना है।