अल्पा मेहता ‘एक एहसास’
राजकोट (गुजरात)
***************************************
फागुन संग-जीवन रंग (होली) स्पर्धा विशेष…

हृदय की तरंगों को,
रंगों मे घोलकर
खेलेंगे होली,
गिले-शिकवे छोड़कर।
रंगत दिलों की,
फिर से उभर जाए
संगत बिछड़ों की,
फिर से संवर जाए।
ग़ुलाल के पानी से,
राग-द्वेष धोकर
केसुड़े रस से,
हवाओं में इतर घोलकर।
महकाएँ दशों दिशा,
दुश्मनी भुलाकर
रिश्ते भी महकाएँ,
हर अहम् भाव छोड़कर।
अवनी पर हो रहा,
खेल रक्त की होली का
तामसी,पाखंडी राज,
मिटाएं दानवों का।
अब के बरस खेलें होली,
कुछ इस तरह से
रक्त की न बून्द बहे,
खेले हर हिंदुस्तानी ग़ुलाल से।
हमारा हिंदुस्तान कुछ ऐसी परिस्थिति से गुजर रहा है,जहाँ कौन अपना-कौन पराया,तय करना इस कलयुग में कठिन हो गया है…पर हाँ,चाहे अपने हो या पराए,प्रेम,संवेदना,मित्रता पराए को भी अपना बना ही लेती है,इसलिए एक इन्सान को दूसरे इन्सान को सिर्फ रिश्तों से हटकर इंसानियत से देखना चाहिए,और उसी प्रकार व्यवहार करना चाहिए। कौन अपना-कौन पराया,ये सोचने का कर्म समय पर छोड़ दीजिए..। बुराई कितनी भी समझदार क्यों न हो..और अच्छाई कितनी भी बेवकूफ क्यों न हो,अंत में बुराई रुपी समझदारी को मुँह छुपा के भागना ही पड़ता है..इसलिए हमें सबके साथ ज्यादा बुराई-समझदारी से ना रहकर थोड़ा हृदय से स्वीकार कर कर संवेदनाओं से जोड़कर रहेना चाहिए..। हम सिर्फ कर्म कर सकते हैं,बाकी सब परमेश्वर पर छोड़ देना चाहिए।
हिंदुस्तान के सभी त्यौहार बहुत ही शानदार,परम्परागत होते आए हैं और आगे भी होते रहेंगे। प्रकृति मानव को समय एवं मौका देती है, नया युग बनाने का,देश में परिवर्तन स्थापित करने का,राग-द्वेष भूलकर,एक-दूसरे को अपनाने का। ये बहुत बड़ी चुनौती देती है,अब इस चुनौती को हम प्रधानता देकर देकर अगर कोशिश करें तो पूरा हिंदुस्तान बदलने की हम क्षमता रखते हैं,और हमें बदलना भी है..। लोगों में उत्साह,प्रेम,आशा,उमंग, भाईचारा,करुणा के रंग को जगाकर भारत में शांति का सन्देश फैलाना है..।
परिचय-अल्पा मेहता का जन्म स्थल राजकोट (गुजरात)है। वर्तमान में राजकोट में ही बसेरा है। इनकी शिक्षा बी.कॉम. है। लेखन में ‘एक एहसास’ उपनाम से पहचान रखने वाली श्रीमती मेहता की लेखन प्रवृत्ति काव्य,वार्ता व आलेख है। आपकी किताब अल्पा ‘एहसास’ प्रकाशित हो चुकी है,तो कई रचना दैनिक अख़बार एवं पत्रिकाओं सहित अंतरजाल पर भी हैं। वर्ल्ड बुक ऑफ़ टेलेंट रिकॉर्ड सहित मोस्ट संवेदनशील कवियित्री,गोल्ड स्टार बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं इंडि जीनियस वर्ल्ड रिकॉर्ड आदि सम्मान आपकी उपलब्धि हैं। आपको गायन का शौक है।