कुल पृष्ठ दर्शन : 243

You are currently viewing मेरी शान है हिंदी

मेरी शान है हिंदी

ओमप्रकाश मेरोठा
बारां(राजस्थान)
*******************************************************

हिंदी दिवस विशेष…..

मेरा मान है हिंदी,
मेरी शान है हिन्दी
एकता का उद्घोष है हिंदी,
हर कण में बसी है हिन्दी।

प्रेम-सौहार्द की भाषा है हिंदी,
हर भारतीय की शान है हिन्दी
एक सहज अभिव्यक्ति है हिंदी,
हिंद देश की पहचान है हिंदी।

मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है हिन्दी,
भारत की आशा है हिन्दी
भारत की भाषा है नदी,
देश की एकता की कड़ी है हिन्दी।

हम सबकी जान है हिन्दी,
वतन की शान है हिंदी
जन-जन की भाषा है हिंदी,
सुख-दु:ख की परिभाषा है हिंदी।

भारत के गाँवों की शान है हिंदी,
हिन्दुस्तान की शक्ति है हिंदी।
मेरे हिन्द की जान है हिंदी,
हर दिन नया वाहन है हिंदी॥

परिचय-ओमप्रकाश मेरोठा का निवास राजस्थान के जिला बारां स्थित छबड़ा(ग्राम उचावद)में है। ७ जुलाई २००० को संसार में आए श्री मेरोठा ने आईटीआई फिटर और विज्ञान में स्नातक किया है,जबकि बी.एड. जारी है। आपकी रचनाएं दिल्ली के समाचार पत्रों में आई हैं। प्राप्त सम्मान-पुरस्कार में भारत स्काउट-गाइड में राज्य पुरस्कार (२०१५)एवं पद्दा पुरस्कार(२०२०)आपको मिला है।

Leave a Reply