कुल पृष्ठ दर्शन : 243

महात्मा गांधी साहित्य मंच ने कराया ऑनलाइन हिंदी कवि सम्मेलन

गाँधी नगर(गुजरात)l

महात्मा गांधी साहित्य मंच(गांधी नगर) ने १७ मई को ऑनलाइन हिंदी कवि सम्मेलन आयोजित कियाl इसमें भारत वर्ष के सभी कई साहित्यकार-कवियों ने हिस्सा लिया और अपनी कविताएं प्रस्तुत कीl इस कार्यक्रम का उद्घाटन विजय पंडित (क्रांतिधरा साहित्य अकादमी)ने कियाl
मंच के अध्यक्ष डॉ. गुलाब चंद पटेल ने बताया कि,श्री पंडित ने तलबन्दी के समय में इस सुन्दर आयोजन के लिए अभिनंदन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की,जो सभी लोगों को बहुत पसंद आईl कार्यक्रम में सुरेंद्र सिंह डोगरा(लेखक) मुख्य अतिथि के रूप में रूप शामिल हुए,और मंच को शुभकामना दीl इन्होंने कविता के नियत विषय पर अपनी उम्दा रचना `जवानी दिवानी` प्रस्तुत कीl शुरुआत में सरस्वती वंदना श्रीमती विमला बहन पटेल ने प्रस्तुत कीl विजय पंडित और श्री डोगरा का स्वागत डॉ. पटेल ने शब्दों रूपी फूल माला से कियाl कार्यक्रम में ६७ कवियों ने पंजीयन कराया, व अपनी रचनाएं ऑनलाइन प्रस्तुत कीl
कार्यक्रम का संचालन रमेशभाई मुलवाणी (उपाध्यक्ष) और प्रसिद्ध ग़ज़लकार विनीत ‘असर’ ने कियाl हिन्दी कवि सम्मेलन में आभार डॉ. भावना सावलिया द्वारा व्यक्त किया गयाl डॉ. पटेल ने राष्ट्र गीत प्रस्तुत किया,और कार्यक्रम सम्पन्न किया गयाl

Leave a Reply