कुल पृष्ठ दर्शन : 203

You are currently viewing प्रमं को अभ्यावेदन:भारतीय भाषाओं को प्राथमिकता मिले

प्रमं को अभ्यावेदन:भारतीय भाषाओं को प्राथमिकता मिले

मुम्बई (महाराष्ट्र)।

जिस प्रकार लोक सेवाओं में भारतीय भाषाओं के माध्यम से परीक्षा देने वालों की संख्या निरन्तर घटती जा रही है,वह चिंताजनक है। केवल चर्चा करने से बात नहीं बनेगी,हमें आवाज उठानी होगी। इसके लिए
वैश्विक हिंदी सम्मेलन(मुम्बई) ने प्रधानमंत्री को अभ्यावेदन लिखा है।
सम्मेलन के उपाध्यक्ष निर्मल कुमार पाटौदी ने इसे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा है। आपके अनुसार इस संबंध में विचारार्थ एक मसौदा संलग्न किया जा रहा है। आप इसमें अपने विचार के अनुसार संशोधन अथवा परिवर्तन भी कर सकते हैं या अलग से भी मसौदा बना कर पत्र भेज सकते हैं। आशा है कि सभी भारतीय भाषा प्रेमी इस संबंध में आवश्यक प्रयास करेंगे। संघ लोक सेवा आयोग,राज्यों के लोक सेवा आयोगों,कर्मचारी चयन आयोग जैसी संस्थाएँ तथा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों,उपक्रमों व संस्थानों सहित सभी स्तरों पर भारतीय भाषाओं को नौकरियों में उचित स्थान दिलवाने और भारतीय भाषाओं में उच्च शिक्षा व रोजगार की व्यवस्था आदि के लिए के लिए आप भी अपनी या अपनी संस्था की ओर से प्रधानमंत्री तथा पत्र की प्रति संबंधित मंत्रियों व कार्यालयों आदि को भी प्रेषित कर सकते हैं।

(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन,मुम्बई)

Leave a Reply