कुल पृष्ठ दर्शन : 263

You are currently viewing पावन त्यौहार गणतंत्र दिवस

पावन त्यौहार गणतंत्र दिवस

आकांक्षा चचरा ‘रूपा’
कटक(ओडिशा)
*************************************

गणतंत्र दिवस स्पर्धा विशेष……….


देश की शान तिरंगा प्यारा है,
रोशन चाँद सितारों तक है
फलक तक पंचम फहराएंगे,
गीत भाईचारे के गाएंगे।
तिरंगा लहराए गौरवान्वित कर,
बलिदानों से केसरिया दमकता
शांति की सौगंध श्वेत रंग से निखरती,
हरियाली से हरा-भरा हिदुस्तान।
नीले चक्र की चौबीस तीली देती है,
समय सूचक पैगाम प्रगतिशील रहो हमेशा
हरे रंग की होती पहचान,
समय की गति जो समझता।
दुश्मन को मात देकर ‘जैविक हथियार समाप्त कर’,
स्वर्ण भारत का सुनहरा गणतंत्र मना रहे हम
शपथ मातृभूमि की लेते हैं,
देश पर जाँ निसार कर देंगे।
जब तक लहू दौड़ता नस-नस में,
प्रेम निभाएंगे वतन से
भारत माँ के लाल हम
हम अपने खून से भारत को सींचेंगे।
देशभक्ति के फूलों से,
हर जगह को महका देंगे।
हम देश के माली हैं,
हम देश सज़ा देंगे।
जीवन में देशप्रेम का रंग ओढ़ कर
करेंगे सेवा इस गणतंत्र की।
रचेंगे इतिहास नया,
मातृप्रेम को हर दिल में रचा देंगे॥

Leave a Reply