नाव
प्रिया देवांगन ‘प्रियू’ पंडरिया (छत्तीसगढ़) *********************************************************************** छन्न पकैया छन्न पकैया,माँझी नाव चलाये।आने-जाने वाले सबको,नदिया पार करायेll छन्न पकैया छन्न पकैया,नैय्या डगमग डोले।बैठे हैं सब सहमे-सहमे,खेवें हौले-हौलेll छन्न पकैया छन्न पकैया,चलती जीवन नैय्या।महँगाई की मार बहुत है,नाचे ताता-थैय्याll छन्न पकैया छन्न पकैया,नदियाँ बहती रहती।चलती है वह शांत भाव से,कभी नहीं कुछ कहतीll छन्न पकैया छन्न पकैया,हुई … Read more