बात-बात पे आँख दिखाता है…
केवरा यदु ‘मीरा’ राजिम(छत्तीसगढ़) ******************************************************************* (रचनाशिल्प:मात्रा भार २४) कल पिलाया दूध उन्हें आँख दिखाता है। उँगली पकड़ चलाया राह तू बताता हैl जिगर का टुकड़ा था कल तक तू माँ-बाप का, वृद्धाश्रम में ले जाकर आज बिठाता है। कल तक माँ-माँ करता फिरता आगे-पीछे, अब उसी को बात-बात पे आँख दिखाता है। पेट काट कर … Read more