प्यार

विरेन्द्र कुमार साहू गरियाबंद (छत्तीसगढ़) ****************************************************** बक-बक करते रात-दिन,वह है मूढ़ महान। प्यार शब्द जो बाँच ले,वही खरा विद्वान॥ ढाई अक्षर से बना,शब्द अनोखा प्यार। मन का मन से जोड़ का,एक यही आधार॥ कभी किसी के सामने,नहीं झुकेगा शीश। प्यार करो माँ-बाप से,मिल जाएगा ईश॥ दिखते हैं संसार में,भाँत-भाँति के प्यार। कुछ का निश्छल प्रीत … Read more

चलो सत्य की राह पर

विरेन्द्र कुमार साहू गरियाबंद (छत्तीसगढ़) ****************************************************** चारित्रिक सौंदर्य का,उदाहरण है राम। श्रेष्ठ कार्य उपमान है,दो अक्षर का नामll जिनसे संभव हानि हो,मत रख उनसे नेह। पिस्सू पशु को त्याग दे,मृत जब उनकी देहll नभ मंडल में चाँदनी,फैली है चहुँओर। लेकिन केवल चाँद पर,मोहित रहे चकोरll बुद्धि सुरक्षा के लिए,करो ईश का ध्यान। तन की रक्षा … Read more

धन

विरेन्द्र कुमार साहू गरियाबंद (छत्तीसगढ़) ****************************************************** हो यदि पाना चाहते,धन वैभव पद खास। सुखी रखो माँ-बाप को,बनकर उनके दास॥ धन जग में सब कुछ नहीं,है यह सच्ची बात। लेकिन धन बल के बिना,कटे नहीं दिन-रात॥ याचक को सुख दे सकूँ,धन हो इतना पास। मेरे घर भी सुख रहे,करे शांति नित वास॥ सबको करना चाहिए,यथा शक्ति … Read more