Total Views :190

You are currently viewing सुलझती ही नहीं रिश्तों की उलझन

सुलझती ही नहीं रिश्तों की उलझन

डॉ.अमर ‘पंकज’
दिल्ली
*******************************************************************************
हवाओं में जो उड़ते हैं कहाँ क़िस्मत बदलते हैं,
बड़े नादान हैं जो चाँद छूने को मचलते हैंl

फ़ज़ा में रंग है लेकिन नहीं रंगीन है होली,
उदासी छा रही हर सू तो क्यों हम रंग मलते हैंl

तुम्हारी चीख़ सुनकर भी रहा मैं चुप मगर अक्सर,
विवश बेचैन रातों में यूँ मेरे अश्क ढलते हैंl

अजब है इश्क़ की दुनिया अजब है रीत भी इसकी,
डगर ऐसी जहाँ मज़बूत दिल वाले फिसलते हैंl

सुलझती ही नहीं रिश्तों की उलझन क्या करे कोई,
रहे हम दूर ही सब दिन भले हम साथ चलते हैंl

‘अमर’ ख़ुद को भुलाकर प्यार में पागल बनो पहले,
जहाँ अँधा नहीं हो प्यार संशय कीट पलते हैंll

परिचय-डॉ.अमर ‘पंकज’ (डॉ.अमर नाथ झा) की जन्म तारीख १४ दिसम्बर १९६३ है।आपका जन्म स्थान ग्राम-खैरबनी, जिला-देवघर(झारखंड)है। शिक्षा पी-एच.डी एवं कर्मक्षेत्र दिल्ली स्थित महाविद्यालय में असोसिएट प्रोफेसर हैं। प्रकाशित कृतियाँ-मेरी कविताएं (काव्य संकलन-२०१२),संताल परगना का इतिहास लिखा जाना बाकी है(संपादित लेख संग्रह),समय का प्रवाह और मेरी विचार यात्रा (निबंध संग्रह) सहित संताल परगना की आंदोलनात्मक पृष्ठभूमि (लघु पाठ्य-पुस्तिका)आदि हैं। ‘धूप का रंग काला है'(ग़ज़ल-संग्रह) प्रकाशनाधीन है। आपकी रुचि-पठन-पाठन,छात्र-युवा आंदोलन,हिन्दी और भारतीय भाषाओं को प्रतिष्ठित कराने हेतु लंबे समय से आंदोलनरत रहना है। विगत ३३ वर्षों से शोध एवं अध्यापन में रत डॉ.अमर झा पेशे से इतिहासकार और रूचि से साहित्यकार हैं। आप लगभग १२ प्रकाशित पुस्तकों के लेखक हैं। इनके २५ से अधिक शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। ग़ज़लकारों की अग्रिम पंक्ति में आप राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त ग़ज़लगो हैं। सम्मान कॆ नाते भारतीय भाषाओं के पक्ष में हमेशा खड़ा रहने हेतु ‘राजकारण सिंह राजभाषा सम्मान (२०१४,नई दिल्ली) आपको मिला है। साहित्य सृजन पर आपका कहना है-“शायर हूँ खुद की मर्ज़ी से अशआर कहा करता हूँ,कहता हूँ कुछ ख़्वाब कुछ हक़ीक़त बयां करता हूँ। ज़माने की फ़ितरत है सियासी-सितम जानते हैं ‘अमर’ सच का सामना हो इसीलिए मैं ग़ज़ल कहा करता हूँ।”

Leave a Reply