कुल पृष्ठ दर्शन : 149

You are currently viewing बेटी जागो,अब सबल बनो

बेटी जागो,अब सबल बनो

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’
बेंगलुरु (कर्नाटक)

****************************************************************************

बोझिल मन अवसादित हूँ,
मानव दानव से परितापित हूँ
जल रहा भयावह अन्तर्मन,
दावानल बन प्रतीकार हेतु।
निर्मम नृशंस जघन्य घटित,
आहूति चढ़ी फिर एक शक्ति
निर्लज्ज,नीच ,कायर, कातिल,
संवेदशून्य निशाचर अमानवीय।
कुकृत्य हवस पापी बनकर,
महापराध निर्दय व्यभिचारी
हूँ शोकमग्न नैन अश्रुपूरित,
मौन पड़ा जग शोकाकुल।
नेता बुद्धिजीवी शब्दशून्य,
बधिर बने संरक्षक बल
धरे हाथ पर हाथ धरे,
शासक पुलिस वामपंथ तले।
फिर वही मार्च कैंडिल लेकर,
आक्रोश भयातुर उन्मादित
बस दो दिन तक जोश भरे,
चर्चा पे चर्चा,परिचर्चा।
मिर्ची-मसाला चैनल पर,
कोसे सरकार महकमा को
पुलिस सैन्य संरक्षक बल,
दोषारोपण की सिलसिला।
निर्विघ्न अबाध अनवरत चल,
शान्ति पुनः कुछ दिनों में
महिमामंडित व्यभिचार यहाँ,
पर,क्या उपाय करना प्रयास।
क्यों तनया ममतामूरत,
जननी भगिनी संतप्त सतत्
कब तक दोहन उत्पीड़न जग,
कामतृप्ति का साधन बस…।
कब तक शिकार निर्ममता का,
आतप,कुचलित मर्माहत ओ
दबी कुचलित अपमानित वो,
कारण संरचना सृष्टि का।
वही आज परिताड़ित हो,
जना कोख फिर खुद दूध पिला
पाली,पोषी निज ममतांचल में,
नित झंझाबातों से लड़ कर।
अपमानित त्रासद सह जीवनभर,
कब तक तड़पेगी बेटी बहू
होगी उत्पीड़ित यायावर,
अग्नि परीक्षा कब तक देगी ?
पुरुष दंभ अवमानित होगी,
कब तक होगी वह मधुशाला
ऐय्याशी भोगविलासी का,
विराट प्रश्न बन डंस रहा।
दब अहंकार कातिल निर्दय,
निरंकुश निर्भय नर का
सहे कोख माँ ममता कब तक,
ज़लील सह ज़लालत को।
जुर्म घाव सितम दानवता को,
घूँट पीएँगी ढाए ज़ुल्मों-सितम
कब लौटेंगी खुशियाँ मुस्की,
कब निर्भय सबला सशक्त ?
कब जगदम्बा अवतारन होंगी ?
मृत्युदण्ड पर्याप्त नहीं
आतंकी इन व्यभिचारी को,
मनरोगी पागल मतवाले।
कुसंस्कार विक्षिप्त सोच,
शर्महीन कामुक नर को
खुलेआम प्रताड़न हो,
रूहें काँपे तक सात ज़नम।
हों भविष्य के रोंगटे खड़े,
फिर ऐसे कुकर्म को दोहराने
दहशत में हों कातिल दुष्कर्मी,
सरेआम अभिदण्डित हों।
सोच बदलनी होगी समाज,
शिक्षा-दीक्षा मनोबल को
नैतिक आचार-विचारों को,
मातृशक्ति जगाना होगा।
काली का रूप लाना होगा,
महाकाल विकराल प्रलय
नवरूप शक्ति दिखलाना होगा,
मानवता घाती असुरों को।
संहार हार करना होगा,
बन प्रचण्ड दुर्दण्ड लोक में
नारी मातम मिटाना होगा,
आहत हूँ,मर्माहत है चितवन।
श्रवित सिसकती नित कराहती,
व्यथा कथा घटती दैनन्दिन
अवसीदन नित चीरहरण,
घायल लज्जा अस्मित वदन।
ममतामय छाती शीलहरण,
जिसने दिया नर को सुन्दर जीवन
वह नोंच रहा तन लाज बहन,
सुनकर भी होता कम्पन अन्तर्मन।
सोच घृणित निष्ठुर पापी,
अतिकामी नीच नराधम जन
शस्त्र उठाना अत्यावश्यक,
माँ,बेटी,बहू,भगिनी नारी।
शील त्याग बलिदान सफ़र,
तज निर्भय धीरज साहस सबल
कदम मिला चलना होगा,
नारी को दुर्गा बनना होगा।
कामुक निष्ठुर निर्दय कातिल,
समूल नाश करना होगा
अफ़सोस जताकर न केवल,
निन्दा आश्वासन निवारण को।
तज लिखना होगा अभिलेख शिखर,
काल के कपाल पर प्रतिशोध के खून से
नारी शक्ति तेज शौर्य बल,
आन बान शान बन लिखना होगा।
कवि ‘निकुंज’ आक्रोशित मन,
साश्रु नैन आतुर प्रतिशोधन
निज लेखन से करता सशक्त,
निर्भय नारी कर शत्रु दलन।
तोड़ो कंगन धर खड्ग हाथ,
खुद ढाल बनो धर वाम हाथ
फुफकारो डस बनो नागिन,
चामुण्डा नित शत्रुंजय बन,
तज ममता निज मोह क्षीर देह।
कोमल तन मन मृदुल स्नेह,
मानवता जब दानवता हो
कर विध्वंश निशाचर खल,
हो तभी शान्ति मुस्कान वदन।
बहुत हुआ अब अन्त करो,
बेटी जागो अब सबल बनो।
कर सर्वनाश कायर मानव,
दुर्गतिनाशिनि जगदम्ब बनो।


परिचयडॉ.राम कुमार झा का साहित्यिक उपनाम ‘निकुंज’ है। १४ जुलाई १९६६ को दरभंगा में जन्मे डॉ. झा का वर्तमान निवास बेंगलुरु (कर्नाटक)में,जबकि स्थाई पता-दिल्ली स्थित एन.सी.आर.(गाज़ियाबाद)है। हिन्दी,संस्कृत,अंग्रेजी,मैथिली,बंगला, नेपाली,असमिया,भोजपुरी एवं डोगरी आदि भाषाओं का ज्ञान रखने वाले श्री झा का संबंध शहर लोनी(गाजि़याबाद उत्तर प्रदेश)से है। शिक्षा एम.ए.(हिन्दी, संस्कृत,इतिहास),बी.एड.,एल.एल.बी., पीएच-डी. और जे.आर.एफ. है। आपका कार्यक्षेत्र-वरिष्ठ अध्यापक (मल्लेश्वरम्,बेंगलूरु) का है। सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत आप हिंंदी भाषा के प्रसार-प्रचार में ५० से अधिक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़कर सक्रिय हैं। लेखन विधा-मुक्तक,छन्दबद्ध काव्य,कथा,गीत,लेख ,ग़ज़ल और समालोचना है। प्रकाशन में डॉ.झा के खाते में काव्य संग्रह,दोहा मुक्तावली,कराहती संवेदनाएँ(शीघ्र ही)प्रस्तावित हैं,तो संस्कृत में महाभारते अंतर्राष्ट्रीय-सम्बन्धः कूटनीतिश्च(समालोचनात्मक ग्रन्थ) एवं सूक्ति-नवनीतम् भी आने वाली है। विभिन्न अखबारों में भी आपकी रचनाएँ प्रकाशित हैं। विशेष उपलब्धि-साहित्यिक संस्था का व्यवस्थापक सदस्य,मानद कवि से अलंकृत और एक संस्था का पूर्व महासचिव होना है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-हिन्दी साहित्य का विशेषकर अहिन्दी भाषा भाषियों में लेखन माध्यम से प्रचार-प्रसार सह सेवा करना है। पसंदीदा हिन्दी लेखक-महाप्राण सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’ है। प्रेरणा पुंज- वैयाकरण झा(सह कवि स्व.पं. शिवशंकर झा)और डॉ.भगवतीचरण मिश्र है। आपकी विशेषज्ञता दोहा लेखन,मुक्तक काव्य और समालोचन सह रंगकर्मी की है। देश और हिन्दी भाषा के प्रति आपके विचार(दोहा)-
स्वभाषा सम्मान बढ़े,देश-भक्ति अभिमान।
जिसने दी है जिंदगी,बढ़ा शान दूँ जान॥ 
ऋण चुका मैं धन्य बनूँ,जो दी भाषा ज्ञान।
हिन्दी मेरी रूह है,जो भारत पहचान॥

Leave a Reply