कुल पृष्ठ दर्शन : 222

You are currently viewing विश्व नागरी लिपि संगोष्ठी ११ अप्रैल को

विश्व नागरी लिपि संगोष्ठी ११ अप्रैल को

नागदा(मप्र)।

नागरी लिपि परिषद् (नई दिल्ली) की इकाई मध्यप्रदेश एवं राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का संयुक्त आयोजन विश्व नागरी लिपि संगोष्ठी १२ अप्रैल रविवार को शाम ५ बजे होगी। संगोष्ठी आयोजक डॉ. प्रभु चौधरी ने बताया कि,संगोष्ठी का विषय ‘सार्वभौमिक लिपि के रूप विश्व नागरी उपलब्धि और संभावनाएं’ है। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि सुरेशचन्द्र शुक्ल(ओस्लो नार्वे) व विशिष्ट अतिथि डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा (मप्र)रहेंगे। आपने बताया कि,अध्यक्षता डॉ. हरिसिंह पाल(नई दिल्ली) करेंगे,जबकि मुख्य वक्ता डॉ. शहाबुद्दीन शेख होंगे। आपने सभी से संगोष्ठी में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Leave a Reply