कुल पृष्ठ दर्शन : 720

You are currently viewing अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे को मिलेगा स्व. स्नेहप्रभा स्मृति अलंकरण

अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे को मिलेगा स्व. स्नेहप्रभा स्मृति अलंकरण

इंदौर (मप्र)।

महाराष्ट्र साहित्य अकादमी से ‘महाराष्ट्र भारती’ सम्मान प्राप्ति के बाद साहित्य अकादमी मप्र के निदेशक डॉ. विकास दवे (इंदौर) को अब स्व. स्नेहप्रभा स्मृति अलंकरण के लिए चयनित किया गया है। देश के वरिष्ठ बाल साहित्यकार डॉ. फकीरचंद शुक्ल (लुधियाना) स्व. स्नेहप्रभा की स्मृति में यह समारोह प्रतिवर्ष करते हैं। डॉ. दवे को यह सम्मान हिंदी बाल-साहित्य में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाएगा। इस सम्मान के लिए श्रीमती पूनम अहमद, डॉ. सतवंत कौर भुल्लर, डॉ. सतनाम सिंह, डॉ. किरणदीप कौर एवं डॉ. प्रेम विज को भी चयनित किया गया है। चयन हेतु डॉ. दवे ने श्री शुक्ल का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply