कुल पृष्ठ दर्शन : 241

You are currently viewing अटल व्यक्तित्व

अटल व्यक्तित्व

एस.के.कपूर ‘श्री हंस’
बरेली(उत्तरप्रदेश)
*********************************

अटलबिहारी वाजपेयी विशेष….

अटल व्यक्तित्व और अनूठा कृतित्व,भारत का सच्चा लाल था,
कवित्व की संवेदना लिये उनका,हृदय भी विशाल था।
भारत रत्न प्रधानमंत्री सदियों तक,नाम रहेगा तेरा रोशन-
श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का,काम तो बस कमाल था॥

संयुक्त राष्ट्र संघ में भी भाषण दिया,अपनी मातृ भाषा में,
भारत को सशक्त स्वाबलंबी इक,गणराज्य बनाने की आशा में।
हिंदी,हिन्द के गौरव जीवन मूल्यों,के वो एक पर्याय थे-
भारत मस्तक न झुके राजनीति का,केवल इस अभिलाषा में॥

Leave a Reply