इटावा (उप्र)।
इटावा हिन्दी सेवा निधि (संस्थापक:न्यायमूर्ति प्रेमशंकर गुप्त) द्वारा १० दिसम्बर को तीसवाँ वार्षिक अधिवेशन एवं हिन्दी सेवी सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। दोपहर २ बजे इस्लामिया इण्टर कॉलेज प्रांगण (इटावा) में यह होगा। न्यास के महासचिव प्रदीप गुप्ता ने बताया कि, आयोजन समिति में जमुनादास अग्रवाल (संयोजक), राजकुमार एडवोकेट (सह संयोजक), केशरीनाथ त्रिपाठी (पूर्व राज्यपाल-पं. बंगाल) व न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल (न्यास अध्यक्ष) शामिल हैं।
(सौजन्य:वैश्विक हिंदी सम्मेलन, मुम्बई)