नजीबाबाद।
ओपन डोर नजीबाबाद के तत्वावधान में प्रकाशक अमन कुमार त्यागी एवं डॉ. अमित कुमार के संपादन में प्रकाशित ‘हमारी संस्कृति और हमारा पर्यावरण’ (शोध आलेख) संग्रह का लोकार्पण डॉ. संजय कुमार त्यागी (प्रोफ़ेसर एवं प्रधानाचार्य (विज्ञान विभाग, विवेक कॉलेज ऑफ ग्रुप्स बिजनौर) ने किया। सहप्रबंधक (ओपन डोर नजीबाबाद) सौरभ भारद्वाज के साथ रश्मि अग्रवाल की भी उपस्थिति इसमें रही। इस संग्रह में रश्मि अग्रवाल का भी आलेख शामिल है।