Total Views :129

You are currently viewing एक मित्र ऐसा भी…

एक मित्र ऐसा भी…

श्रीमती देवंती देवी
धनबाद (झारखंड)
*******************************************

एक मित्र ऐसा भी है वो हमारा,
दोनों का घर है दिल के किनारा
कभी मिलती हूँ कविता सहारे,
याद करती हूॅ॑ तो आती बहारें।

एक मित्र ऐसा भी है वो हमारा,
लाटा है तोड़कर,चाॅ॑द-सितारा
उनके आने से,आई है बहार,
मुझको करते हैं बहुत ही प्यार।

गजब है वह हमारा मित्र,यार,
कभी कहीं खो नहीं जाऊॅ॑ मैं
सिपाही बनके रहता पहरेदार,
नाराज हूॅ॑ उससे क्या बतादूॅ॑ मैं।

आया है मुझे आज वह मनाने,
हमारा वह बहुत प्यारा मित्र है।
बाँहों का हार मुझको पहनाने,
मुझे याद किया वो मेरा मित्र है॥

परिचय-श्रीमती देवंती देवी का ताल्लुक वर्तमान में स्थाई रुप से झारखण्ड से है,पर जन्म बिहार राज्य में हुआ है। २ अक्टूबर को संसार में आई धनबाद वासी श्रीमती देवंती देवी को हिन्दी-भोजपुरी भाषा का ज्ञान है। मैट्रिक तक शिक्षित होकर सामाजिक कार्यों में सतत सक्रिय हैं। आपने अनेक गाँवों में जाकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है। दहेज प्रथा रोकने के लिए उसके विरोध में जनसंपर्क करते हुए बहुत जगह प्रौढ़ शिक्षा दी। अनेक महिलाओं को शिक्षित कर चुकी देवंती देवी को कविता,दोहा लिखना अति प्रिय है,तो गीत गाना भी अति प्रिय है।

Leave a Reply