कुल पृष्ठ दर्शन : 509

hindi-bhashaa

करेला में हुआ शानदार कवि सम्मेलन

कटनी (मप्र)।

प्रकृति की गोद में बसे करेला ग्राम पंचायत में १७ फरवरी को डाॅ. शिवशरण श्रीवास्तव ‘अमल’ के संयोजन में विराट कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि क्षेत्र के जननेता नीरज सिंह बघेल रहे। अध्यक्ष श्रीमती रेखा सिन्हा की उपस्थिति ने इसे भव्य बना दिया।

इस सम्मेलन को कवि संगम त्रिपाठी (जबलपुर), श्याम कृष्ण मिश्र, प्रद्युम्न मिश्रा, गणेश श्रीवास्तव ‘प्यासा’, आनन्द तिवारी, बलराम प्रसाद द्विवेदी व कवयित्री स्वर कोकिला रंजना गौतम चंदिया ने ऊँचाईयों पर पहुंचाया। देर रात तक चले सम्मेलन में हास्य, व्यंग्य, गीत और ग़ज़ल का क्षेत्र के लोगों ने भरपूर आनंद लिया। संचालन ‘अमल’ ने किया।