कुल पृष्ठ दर्शन : 542

hindi-bhashaa

कवियित्री इंदु कुमारी पद्मा सम्मान से सम्मानित

दरभंगा (बिहार)।

सखी साहित्य परिवार ने कवियित्री इंदु कुमारी को पद्मा सम्मान से सम्मानित किया है। सिमरा गाँव निवासी शिक्षिका इंदु कुमारी को अन्तर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार (बिहार) ने अंतरराष्ट्रीय पद्मा २०२३ से सम्मानित किया है। इंदु कुमारी ने ऑनलाइन माध्यम से कविता समेत अन्य रचनाओं से सबका दिल जीतने में कामयाबी हासिल की। अंतरराष्ट्रीय नारी दिवस के मौके पर आपने रचनाएं भी प्रस्तुत की। सम्मान हेतु मंच के संस्थापक अध्यक्ष व सचिव को आपने धन्यवाद दिया है।