Total Views :155

You are currently viewing कवि सम्मेलन संग रखी परिचर्चा

कवि सम्मेलन संग रखी परिचर्चा

गोरखपुर (उप्र) |

देव निर्माल्य साहित्यिक संस्थान गोरखपुर के समादृत पटल से कवि सम्मेलन एवं हिन्दी साहित्य काव्य परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन प्रेस क्लब गोरखपुर के साहित्यिक कार्यक्रम कक्ष में किया गया। सम्मेलन में साहित्यकार डॉ. तारा सिंह अंशुल अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रही।
इस कवि सम्मेलन में विदुषी कवयित्री एवं विद्वान कवियों द्वारा सुंदर गीतों, ग़ज़लों और कविताओं का पाठ किया गया, जो बहुत सराहनीय रहा। विशिष्ट अतिथि मेरठ के प्रदीप मिश्रा ‘अजनबी’, प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा मेरठ से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार अरविंद तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि गीतकार हरि प्रसाद सिंह की उपस्थिति में यह साहित्यिक कार्यक्रम बहुत समृद्ध रहा।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. अंशुल ने हिंदी भाषा को संवैधानिक रूप से अपेक्षित पद ‘भारत की राष्ट्रभाषा’ के रूप में प्रतिष्ठित करने के लिए कुछ सुझाव भी दिए। आपके आशीर्वचन से कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply